5/5 - (2 votes) Rate this Post!

Business Idea List in Hindi | कम खर्च वाले व्यवसाय  | Low Investment Small Business Ideas | Make Money Online | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तों दुनिया में ज़्यादातर लोग नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग Business करके अपनी और अपने साथ काम करने वाले लोगों की किस्मत चमकाना चाहते हैं। Business करने में शुरुआत में काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है, लेकिन जब Business बड़ा हो जाता है और चलने लगता है, तब जो मज़ा आता है, वह मज़ा आप नौकरी में नहीं ले सकते।

तो आज इस Article में, मैं आपको छोटे और बड़े सभी तरह के Business के बारे में समझाने वाला हूं। अब Decide आपको करना है कि आप कौन सा Business चुनने वाले हैं, लेकिन Business शुरू करने से पहले कुछ Conditions होती है, जोकि आप को ध्यान में रखनी पड़ सकती है। तो पहले आप जो नीचे Business Idea List दी गई है उस पूरी List को पढ़ लीजिए, हो सकता है आपको इसमें से एक या दो Business ऐसे पसंद आ जाए, जो कि आपकी जिंदगी बदल सकते हैं ।

Business शुरु करना कठिन हो सकता है लेकिन एक बार Business चलना शुरू हो जाए, तो इससे आसान कोई काम नहीं लगता ।

150 amazing Profitable Business Ideas List जिनसे आप 50 हज़ार से 1 लाख़ रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं

1. इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Designer Business Idea)

दोस्तों इंटीरियर डिज़ाइनर का काम एक ऐसा काम है जो कि आप बिना Office के भी कर सकते हैं, इस काम को आप पार्ट समय में भी कर सकते हैं और फुल समय में भी कर सकते हैं । Interior Designing के काम के लिए आपको अच्छे Designing की knowledge होनी चाहिए, आपको कैसे घर की सजावट करनी है या कैसे ऑफिस की सजावट करनी है । उसकी आपको knowledge लेनी पड़ेगी, Interior Designer के काम में आपको एक customer अगर 10,000 रुपए भी देता है और 1 महीने में आपने 5 customers का काम किया तो आप महीने के 50,000 रुपए तो बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

Interior Designing में लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं 50,000 रुपए कमाना इस Business में कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसके लिए आपको इसकी deep knowledge लेनी जरूरी है जितना अच्छा काम आप करेंगे, उतने ही ज़्यादा आपके customers बढ़ते जाएंगे और आपका Business भी तेजी से बढ़ता जाएगा, Business बड़ा हो जाने के बाद आप इस काम से आप 5 लाख से 10 लाख रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं

2. फ्रीलांस कंटेंट राइटर (Freelance Content Writer Business Idea)

Freelance Content Writer का Business एक ऐसा Business है जो कि आप Part Time घर से भी कर सकते हैं इस काम को करने के लिए आपको लिखने की कला आनी चाहिए, यानी कि किसी चीज को आप को लिख करके समझा ना आना चाहिए जैसे कि कोई client आपसे कहता है कि मुझे बादाम के फायदे का एक Article लिखवाना है तो आपको उस Article को इस तरह से लिखना है कि उसमें आप बादाम के फायदे बहुत आसानी से समझा पाएं और सामने वाला बिल्कुल समझ जाए कि क्या चीज समझाई गई है तो इस तरह से आपको client किसी भी चीज़ के बारे में Article लिखवा सकता है बस आपको वह चीज आसानी से लिख करके समझा नहीं आनी चाहिए.

Freelance Writer को एक Article लिखने का 300 से 400 रुपए दिए जाते हैं तो अगर आप Part Time काम करते हैं और एक Article रोज़ लिखते हैं तो 9 से 10 हजार रुपए महीना आप बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. और अगर आप इस काम को Full Time करते हैं और रोज 5 आर्टिकल लिखते हैं तो 40 से 50 हजार रुपए महीना आप बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, इस काम को Content Writing के नाम से भी जाना जाता है.

3. डाटा एंट्री (Data Entry Business Idea)

दोस्तों Data Entry के काम के बारे में तो आपने सुना ही होगा Data Entry का काम भी एक ऐसा काम है जो कि बिना ऑफिस के घर से किया जा सकता है, मैं आपको ऐसे काम के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि मैंने खुद किया है डाटा एंट्री का काम हर कंपनी में अलग अलग हो सकता है.

मैंने एक ऐसी कंपनी में काम किया जहां पर Event Management किया जाता था जैसे की Delhi के प्रगति मैदान में आपने देखा होगा वहां पर Event होते हैं तो वहां पर गेट पर कुछ Form भराया जाता है तो वह फॉर्म जब इकट्ठे हो जाते थे, तो वह फिर हमें दिए जाते थे और हम उसको Excel में Enter करते थे क्योंकि वह हाथ से भरे हुए फॉर्म होते थे, तो इस काम को Data Entry का काम करने वाले से कराया जाता है, इसी तरह से अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग तरीके के Form आपको मिल सकते हैं जो कि MS Excel में या MS Word में या किसी और Software में Enter कराए जा सकते हैं, Online भी आपको यह Entry करनी हो सकती है.

डाटा एंट्री के काम में आपको ज़्यादा पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आप इसको Regular करते हैं तो आप इसमें 10,000 से 15,000 रुपए महीना बड़े आराम से कमा सकते हैं अगर आप इसको अपना ऑफिस खोल करके Full Time करते हैं तो आपको अलग-अलग कंपनियों का काम मिल सकता है और तब आप इसमें 60,000 से 70,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कुछ लोगों की जरूरत पड़ सकती है तो आपको अपने ऑफिस में एक Team बनानी पड़ेगी.

4. सॉफ्टवेयर सिखाना (Software Training Idea)

दोस्तों Software Training एक ऐसा work है जिससे आप 1,00,000 से 1,50,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । सबसे पहले आपको यह सोचना पड़ेगा कि आप कौन से Software को अच्छे से दूसरों को समझा सकते हैं । जैसे कि Tally Software, Excel, Photoshop, Corel Draw इसी तरह से लाखों सॉफ्टवेयर मार्केट में है । अब आपको पहले अपनी Expertise एक सॉफ्टवेयर में बनानी होगी । उसकी अच्छी Knowledge लेनी होगी ।

जब आप अच्छे से उस सॉफ्टवेयर को सीख जाएं तो सीखने के बाद फिर आप उसको एक सेंटर खोल कर लोगों को सिखा सकते हैं । छोटे बच्चे भी सॉफ्टवेयर सीखने में interest रखते हैं और बड़े लोग भी सॉफ्टवेयर सीखना चाहते हैं । अब यह चीज Depend करती है कि आप कौन सा सॉफ्टवेयर सिखाते हैं ।

5. मोबाइल के सॉफ्टवेयर बनाना (Mobile App Development Business Idea)

दोस्तों आजकल Application का जमाना है, हर Businessman अपना Mobile Application बनवा रहा है इस काम में आपको Application Development सीखना पड़ेगा, अगर आप Application Development सीख जाते हैं तो आप इस काम में भी Part Time या Full Time लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं.

आजकल लोग एक एप्लीकेशन बनवाने के 5,000 से 5,00,000 रुपए तक भी charge करते हैं तो आप अगर एक Application बनाने का 5,000 रुपए भी चार्ज रखते हैं और महीने के आप 10 एप्लीकेशन बना लेते हैं तो आप इस तरह से 50,000 रुपए महीने का कमा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए Application Development की Coding सीखने की जरूरत पड़ेगी, आजकल Online भी Application Development सीखा जा सकता है काफी सारे Paid Course और काफी सारे Free Course आपको Google पर मिल जाएंगे.

Application Development सीखने में आपको समय तो लग सकता है लेकिन यह काम ऐसा है कि आप अगर Part Time में करते हैं तो 50,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं और एक कंपनी खोलकर आप Full Time इस काम को करते हैं तो आप 10,00,000 रुपए महीना के बड़े आराम से कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपको अच्छी तरीके से Mobile Development Coding आनी चाहिए

6. कार्यक्रम/शादी करवाना (Event/Wedding Planner Business Idea)

दोस्तों Event और Wedding Planner का काम आज के दौर में बहुत बढ़िया काम माना जाता है आजकल चाहे कोई Event हो या कोई शादी, पार्टी हो लोग, उसको बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और खूब दबाकर पैसा खर्च करते हैं, इवेंट और वेडिंग प्लानर का Business इतना जबरदस्त है कि अगर आप इसको Part Time में करते हैं तो आप 40,000 से 50,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं और अगर आप इसको फुल समय करते हैं तो 3 लाख से 4 लाख रुपए महीना बहुत आराम से कमा सकते हैं.

लेकिन यह चीज आप ध्यान रखें कि, अगर आपकी इवेंट और वेडिंग प्लानर का काम करते हैं तो आपको बढ़िया Quality की Designing और Management करना होगा और Services का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा इस काम को करने के लिए आपको काफी सारे लोगों को जोड़ना पड़ेगा, यह मात्र एक ऐसा काम है जिसमें आदमी पैसा खर्च करने में कंजूसी नहीं करता, वह चाहता है कि मेरा Event या मेरी शादी या मेरा जो भी Event है वह बढ़िया से बढ़िया हो, और लोगों को मज़ा आना चाहिए.

आजकल आपने देखा होगा एक शादी में 10 लाख से 20 लाख रुपए, लोग आराम से खर्च कर देते हैं, तो 50,000 रुपए एक Wedding या Event के वह आपको बड़ी आसानी से दे सकते हैं बशर्ते के आप काम बढ़िया से बढ़िया करो जितना अच्छा काम आप करोगे उतनी ही ज़्यादा आपको लोग Refer करेंगे, और जब लोग एक दूसरे को बताएंगे कि आपका काम अच्छा है, तो आपका काम खुद ही बढ़ता रहेगा और आप Full Time स्कोर करके 3 लाख से 4 लाख रुपए महीना बड़ी आराम से कमा सकते हैं

7. मोबाइल बेचना और रिपेयर करना (Mobile Sales and Repair Business Idea)

Mobile Repair Business Idea

दोस्तों अगर आप मोबाइल के बारे में Interest रखते हैं तो यह काम आपके लिए अच्छा हो सकता है इसमें आप दो तरीके का काम कर सकते हैं । एक मोबाइल को बेचने का और दूसरा मोबाइल को ठीक करने का । अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप उसमें मोबाइल ठीक करने का काम कर सकते हैं । लेकिन ध्यान रखें अगर आपकी दुकान मेन मार्केट में है तभी मोबाइल बेचने का काम करें । क्योंकि मोबाइल बेचने का काम मेन मार्केट में ही चल पाता है ।

अगर आपकी कोई गली में दुकान है तो वहां पर आप अगर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं तो वह आपके लिए Best Option रहेगा । इस काम में लोग मोबाइल Repair करके 50 से 60 हजार रुपए महीना आराम से कमा लेते हैं ।

8. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency Business Idea)

बहुत से लोगों को घूमने का शौक होता है और बहुत से लोग कारोबार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते-जाते रहते हैं । जिन लोगों को सहूलियत चाहिए होती है वह Travel Agency से Contact करते हैं और Travel Agency उनके लिए पूरे Trip का Plan तैयार करती है, और उनको बजट बताती है । तो अगर आप इस Business की Knowledge रखते हैं तो ट्रैवल एजेंसी का Business आपको लाखों रुपए कमा कर दे सकता है ।

9. फ़ोटोकॉपी की दुकान (Xerox Shop Business Idea)

दोस्तों दिन प्रतिदिन सारी चीजें ऑनलाइन होती जा रहे हैं । इस तरह से ऑनलाइन काम की Demand बढ़ती जा रही है । अगर आप एक छोटी सी दुकान गली-मोहल्ले में भी खोल लेते हैं तो वहां पर काफी छोटे छोटे काम कर सकते हैं जैसे फोटो कॉपी करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, किसी भी चीज का रजिस्ट्रेशन करना, टिकट बुकिंग करना, आधार कार्ड में correction करना, पैन कार्ड बनवाना, और भी काफी सारे ऐसे बिज़नेस हैं जो कि आप उस दुकान में कर सकते हैं । यह दुकान आप अपने घर के नीचे भी खोल सकते हैं और इस बिज़नेस में भी आप 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

10. शादियाँ करवाना (Marriage Bureau Business Idea)

दोस्तों आजकल लोग शादी के लिए लड़का-लड़की ढूंढने के लिए Marriage Bureau में जाना बहुत पसंद करते हैं । क्योंकि वहां पर लड़का और लड़की का Profile Biodata आसानी से मिल जाता है तो आप यह बिज़नेस बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको अच्छे लड़के और लड़कियों की जानकारी रखनी पड़ेगी । और अगर आप एक शादी के 5,000 रुपए लेते हैं और महीने की 10 शादी भी आप करवा देते हैं, तो 50 हज़ार रुपए महीना आसानी से आप कमा सकते हैं ।

11. नौकरी दिलवाना (Recruitment Services Business Idea)

दोस्तों आजकल नौकरी की बहुत मारामारी है । लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं और जिनके पास नौकरी है उनको अच्छे लोग नहीं मिल पाते हैं । तो आप एक ऐसा ऑफिस बना सकते हैं जिसमें आप लोगों को नौकरी दिलवा सके । उसके लिए आप एक छोटा सा सर्विस चार्ज रख सकते हैं और अगर आप एक आदमी के 500 रुपए लेते हैं और महीने की 100 नौकरी भी आप लगवाते हैं, तो 50 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

12. हॉबी क्लास करवाना (Hobby Class Business Idea)

दोस्तों बहुत से माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे को उनकी Hobby के हिसाब से चीजें सिखाईं जाए, लेकिन उनके पास समय नहीं रहता है तो आप Hobby Class Centre खोल सकते हैं । वहां पर जो भी बच्चे की Hobby होगी, उसके According Activity कराएंगे । चाहे वह Dance Class हो, Craft हो, DIY हो और भी अन्य चीजें हो सकती हैं । इस काम में आप 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

13. वेब और सोशल मीडिया एजेंसी (Web/ Social Media Agency Business Idea)

आजकल हर एक कंपनी अपने Business को ऑनलाइन लेकर जा रही है । जिसकी वजह से उसको अपनी Social Media Handle पर तरह-तरह की Post, Banner, Posters, Offer Upload करने होते हैं । लेकिन यह सब काम करने के लिए उनके पास समय नहीं रहता है, तो वह चाहते हैं कि उनके तरफ से कोई उनके Facebook Page, Instagram, YouTube Channel और उनके सारे सोशल मीडिया Handle को, कोई एक आदमी Manage कर ले और एक छोटा सा Amount Charge कर ले । जिससे उनको भी सहूलियत हो जाती है और जो बैनर, पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर डलवाना चाहते हैं वह आसानी से डलवा सकते हैं ।

तो आप एक Social Media Agency खोलकर, लोगों के सोशल मीडिया Manage कर सकते हैं । और एक छोटा सा Service Amount Charge कर सकते हैं । अगर इस काम के लिए आप एक कंपनी से 3 हज़ार रुपए भी लेते हैं, तो आप 10 कंपनी से 30 हज़ार रुपए महीने के आराम से कमा कर सकते हैं । इस काम में आप 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए महीना भी कमा सकते हैं । इस काम में लोग 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए महीना भी कमा रहे हैं, लेकिन उसके लिए आपको Team की जरूरत पड़ेगी ।

14. सोलर फार्म बिज़नेस (Solar Farm Business Idea)

दोस्तों आजकल लोग Solar System के बारे में जागरूक होते जा रहे हैं और बिजली बनाने के लिए घरों की छत पर Solar System लगवा रहे हैं । इससे लोगों के बिजली के बिल में बचत होती है, आजकल यह Business बहुत लोकप्रिय हो रहा है । आप चाहे तो इस Business में पैसा लगाकर अच्छी शुरुआत कर सकते हैं । इस Business में Investment भी ज़्यादा है, तो इसमें मुनाफा भी बहुत अच्छा मिलता है ।

15. ब्लॉग लिखना (Blogging Business Idea)

दोस्तों Blogging एक ऐसा काम है जो आप घर से ही बड़ी आसानी से कर सकते हैं । और लाखों रुपए कमा सकते हैं । शुरुआत में आपकी शायद कोई कमाई ना हो लेकिन जैसे-जैसे आप का Blogging लोकप्रिय होने लगता है । आपकी कमाई लाखों तक पहुंच सकती है । Blogging में आपको किसी भी Category को Select करके, उस पर Research करके Article लिखना होता है । वह Article ऐसा होना चाहिए, जिससे लोगों को पढ़कर फायदा हो, उनकी जिंदगी में बदलाव या उसमे उनकी परेशानी का हल हो, तो लोग आपके Blog को प्यार करेंगे, बार-बार उसको देखेंगे, पड़ेंगे और जितने लोग आपके Blog पर आएंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई बढ़ती जाएगी ।

16. ऑनलाइन फ़ोटो बेचना (Sell Photos Online)

दोस्तों आजकल फोटो का जमाना है आप मोबाइल से या कैमरे से फोटो खींचकर उनको बेच सकते हैं । लेकिन फोटो अच्छी Quality का होना चाहिए और आपको इसको कहां पर बेचना है, वह पता होना चाहिए । Online काफी सारी ऐसी Websites है जैसे कि StoryBlocks.com, ShutterStock.com और भी काफी ऐसी वेबसाइट है जिस पर लोग फोटो Upload करते हैं । वहां से आपकी फोटो बिकती है और इसमें एक फोटो कितनी भी बार बिक सकती है ।

तो इस Business में यह फायदा है कि आप एक बार फोटो खींचते हैं और कई बार आप उससे रुपए कमा सकते हैं । जितनी ज़्यादा आप फोटो खींचकर अपलोड करते हैं । उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होने के chances बढ़ जाते हैं । लेकिन ध्यान रखें फोटो अच्छी Quality का और ऐसा होना चाहिए । जिससे लोगों की परेशानी हल हो या जिससे लोगों को कुछ ना कुछ फायदा मिले ।

17. कोरियर की दुकान (Courier Shop Business Idea)

दोस्तों आजकल रोज लाखों Courier देश में किए जाते हैं । आप चाहे तो Courier Company से Contact करके Courier Shop खोल सकते हैं । जैसे कि DHL Courier, DTDC Courier, Blue Dart Courier काफी सारे Courier Company है । इस तरह का Office खोल कर, आप लाखों रुपए कमा सकते हैं । लेकिन आपको समय पर Service देना, इस काम में First Priority होती है । आपको Courier Late नहीं करना है । अगर आपको Courier Late करते हैं, तो आप अपने Business का नुकसान कर सकते हैं । अच्छी सर्विस ही अच्छे पैसे कमा कर देती है ।

18. चैटबॉट सर्विस देना (Chatbot Services)


दोस्तों आजकल Chatbot का ज़माना है अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Coding आनी चाहिए । Chatbot बना कर भी आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं । लेकिन सबसे पहले आपको इसकी अच्छी जानकारी लेनी पड़ेगी । यह एक ऐसा काम है जो बिना सीखे आप नहीं कर सकते और अगर आप इसको सीख जाते हैं, तो आप इसमें 2 लाख से 3 लाख रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

19. व्लॉग बनाना (Vlogging)

दोस्तों वीडियो ब्लॉगिंग को Vlogging कहा जाता है यानी कि आप हाथ में कैमरा या मोबाइल लेकर वीडियो बनाते हैं । जगह-जगह जाते हैं और उस जगह के बारे में बताते हैं इसको साधारण भाषा में Vlogging कहा जाता है । Vlog बनाकर आप YouTube पर Upload करके YouTube से पैसा कमा सकते हैं । लेकिन आपको अपने बोलने का तरीका अच्छा करना पड़ेगा और आपको वीडियो Quality और Sound Quality पर भी अच्छा ध्यान देना होता है । अगर आप एक Vlog बनाते हैं तो एक-एक Vlog वीडियो से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

20. यूट्यूब चैनल खोलना (YouTube Channel)

दोस्तों आजकल YouTube का जमाना है हर चीज आपको YouTube पर मिल जाती है । उसी तरह से आपको भी अपनी Experties के हिसाब से, किसी भी Topic पर वीडियो बनानी है और एक YouTube Channel बनाकर उस पर Upload करनी है । अगर आप Videos बनाते रहते हैं तो YouTube आपको एक Monetization का Option देता है । जिससे आप वीडियो पर Advertisement लगाके, उसको वीडियो से पैसे कमा सकते हैं.

जितनी ज़्यादा आपके Subscribers होंगे, जितने ज़्यादा आपके Views आएंगे, और उतनी ज़्यादा आपकी कमाई बढ़ती जाएगी । YouTube से लोग Normally 50,000 से 60,000 कमा लेते हैं, और जिनके YouTube Channel बहुत अच्छे चलते हैं, वह 8 लाख से 10 लाख रुपए महीना भी बड़ी आसानी से कमा लेते हैं ।

21. फेसबुक पे सामान बेचना (Products Sell on Facebook)

दोस्तों Facebook एक ऐसा Platform है जहां पर करोड़ों लोग हर मिनट में Active रहते हैं आपको इसके लिए Sles Marketing की जानकारी लेनी पड़ेगी । अगर आप Product Selling में Expert हो जाते हैं तो आप Facebook पर Group बनाकर या Page बनाकर या और भी कई तरीकों से फेसबुक पर अपने Products को Sale कर सकते हैं । शुरुआत में ऑर्डर आने पर Product मार्केट से खरीद कर भेज सकते हैं ।

जब आपका Business चलने लगे तब आप Bulk में Products मंगवा कर, अपने गोदाम में रखें और फिर फेसबुक पर बेचें । क्योंकि अधिक मात्रा में माल मंगवाने में सस्ता पड़ता है इस काम में आप शुरुआत में 10,000 से 15,000 रुपए और काम अच्छा चलने पर 1,00,000 रुपए तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

22. डोमेन बेचना (Domain Flipping)


दोस्तों आजकल कोई भी Business शुरू होता है, तो Business शुरू होने के पहले दिन से ही, लोग अपनी Website बनवाना पसंद करते हैं, क्योंकि वेबसाइट एक Business की बड़ी पहचान होती है, और वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले एक Domain यानी के वेबसाइट का नाम रखना होता है । वेबसाइट के नाम को Domain बोलते हैं । बहुत से लोग Future के हिसाब से, अच्छे-अच्छे वेबसाइट के नाम यानी के Domains को पहले खरीद कर रख लेते हैं और उसके बाद उस Domain को दूसरी वेबसाइटों पर बेचने के लिए रजिस्टर कर देते हैं ।

Domain खरीद कर बेचना Domain Flipping कहलाता है । इस Business में आप लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं बशर्ते आपको कौन सा नाम जोकि लोग खरीदने के लिए ढूंढने वाले हैं वह पहले ही सोच कर खरीदना पड़ता है इस काम में आपको थोड़ी Technical Knowledge भी होना चाहिए, तभी आप Domain खरीद और बेच सकते हैं । इस काम में लोग 1,000 को Domain को खरीद कर 10,00,000 तक में भी बेच देते हैं ।

23. साबुन बनाना (Soap Making Business Idea)

दोस्तों साबुन एक ऐसी चीज होती है जो कि हर आदमी हर दिन इस्तेमाल करता है । बिना साबुन के इस्तेमाल के आजकल कोई भी इंसान अपने हाथों को नहीं साफ करता । यह एक ऐसी जरूरत है जो कि हर किसी व्यक्ति को चाहिए ही चाहिए । तो अगर आप साबुन बनाने का Business कर लेते हैं और उसमें अच्छी खुशबू flavour डालते हैं, तो आपका Business बहुत अच्छा चल सकता है और आप इस काम में लाख 2,00,000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । साबुन बनाने के बाद आपको Marketing पर ध्यान देना पड़ेगा ताकि आप अपने साबुन को दूर-दूर तक बेच भेज पाए और लाखों रुपए कमा पाए l

24. करियर काउंसलिंग (Career Counselling)

दोस्तों आजकल लोगों को Career का बहुत ही ज़्यादा फ़िक्र रहता है । अगर आप करियर काउंसलिंग में Expertise करके इस काम को Start करते हैं । तो आप इस काम में भी लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप कभी भी किसी को गलत Guidance नहीं देंगे । वरना आपका व्यापार बिल्कुल ठप हो सकता है और अगर आप बिल्कुल सही Guidance देते हैं तो आपका Business दोगुना हो सकता है ।

25. वेबसाइट SEO विशेषज्ञ (Website SEO Expert Business Idea)


सबसे पहले मैं आपको SEO क्या है यह बताना चाहता हूं, SEO का मतलब है Search Engine Optimization है । इसका मतलब यह है, कि हम Google पर जो भी चीज Search करते हैं, सर्च करने के बाद सबसे ऊपर कुछ Result दिखाई देते हैं । अब गूगल उसको क्यों दिखा रहा है, क्योकि गूगल की नजर में उसको लगता है कि यह वेबसाइट हमें सबसे अच्छी Information Provide कर सकती है । यह वेबसाइट पढ़ने वाले को सही जानकारी दे रही है इसलिए गूगल उस वेबसाइट को Search Result में ऊपर दिखाता है ।

अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि मेरी वेबसाइट गूगल पर Search Result में पहले पेज पर आए तो उसको अपनी वेबसाइट का SEO कराना पड़ता है । यानी कि अपनी वेबसाइट को इस लायक बनाना के गूगल को हमारी वेबसाइट पसंद आए और वह Search में हमें ऊपर दिखाएं । इसलिए आपको Search Engine Optimization अपनी वेबसाइट के लिए कराना पड़ता है । इसके लिए लोग हजारों रुपए Charge करते हैं ।

किसी भी Website का SEO करने के लिए एक वेबसाइट का 20,000 से 30,000 रुपए लेते हैं और यह वेबसाइट के ऊपर भी depend करता है कि वेबसाइट कितनी बड़ी है । अगर कोई छोटी वेबसाइट है तो उसके लिए 10,000 से 12,000 रुपए एक वेबसाइट के लिए जाते हैं और अगर वेबसाइट बड़ी है तो उसमें 50,000 या 1,00,000 रुपए भी एक वेबसाइट के लिए लिए जा सकते हैं ।

तो अगर आप SEO Expert बन जाते हैं तो आराम से 4 लाख से 5 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं और अगर आप इस काम को Part Time में करते हैं, तो आप 30,000 से 40,000 रुपए महीना भी बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

26. चलता-फिरता भोजनालय (Mobile Food Shop Business Idea)

दोस्तों अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं तो यह काम आपके लिए बहुत ज़बरदस्त हो सकता है इस काम के लिए आपको एक छोटी गाड़ी या VAN या Rickshaw की जरूरत पड़ेगी लोग इस काम से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं. इसमें आपको घर से खाना बनाकर गाड़ी में रख कर ले जाना होता है और आपको अपनी गाड़ी उस जगह पर ज़्यादातर लगानी चाहिए जहां ज़्यादा लोग आते जाते हैं जैसे कि कोई हॉस्पिटल या रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन या कहीं ऐसी जगह पर जहां पर लोग बहुत ज़्यादा मात्रा में आते जाते हो.

Mobile Food Shop एक चलती फिरती खाने की दुकान होती है जहां पर आप खाने के अलग-अलग चीजें लोगों को खिलाते हैं अगर आप खाना टेस्टी बनाएंगे तो आपके मोबाइल फूड शॉप का खूब नाम होगा और इस काम में आप 1,00,000 रुपए महीना तक कमा कामकामसकते हैं

27. बीमा एजेंट (Insurance Agent)

दोस्तों Insurance Agent का काम भी एक ऐसा काम है जो कि आप Part Time या Full Time कर सकते हैं और इस काम में Jobs की भी opportunity होती है Insurance बेचने में आपको मेहनत लग सकती है लेकिन जब आपके कुछ Customers हो जाते हैं तो आपको एक Regular Income आनी शुरू हो जाती है इसमें Commission based system होता है जितनी Insurance Policy आप बेचते हैं उसी हिसाब से आपको commission मिलता रहता है और insurance का commission ऐसा होता है कि जब भी customer insurance policy का payment करता है तो Insurance Agent को भी उसका commission automatically मिलता रहता है

अगर Customer Lifetime तक जुड़ा रहता है तो आपका भी lifetime तक commission आता रहता है चाहे आप insurance agent का काम छोड़ देते हैं लेकिन आपके bank account में उसका पैसा आता रहता है इस काम में भी आप Part Time काम करके 20,000 से 30,000 रुपए महीना कमा सकते हैं और अगर आप इस काम को Full Time करते हैं तो आप 80,000 से 90,000 रुपए महीना भी इस काम में कमा सकते हैं

28. शेयर मार्केट (Stock Market Trading Business Idea)


दोस्तों Stock Market Trading के काम के लिए आपको Share Market की knowledge होनी जरूरी है अगर आपको इसकी knowledge नहीं है तो आपको पहले इसको सीखना पड़ेगा और तब आप इस काम को कर सकते हैं. इसमें आपको Broker बनना होता है, और कौन से Share किस समय पर खरीदना और किस समय बेचना है यह जानकारी आपको अपने Share Holder को देनी होती है और अगर वह कह देता है कि हां Share को बेच दो या खरीद लो तो उस पर आपको commission मिलता है. तो Stock Broker का काम Share को खरीदना और बेचना और साथ ही साथ अपने Client को Profit दिलवाना होता है.

तो इस काम के लिए सबसे पहले आपको या तो कोई कोर्स करना पड़ेगा या फिर किसी स्टॉक ब्रोकर के अंडर में आपको Experience लेना पड़ेगा. अगर आप स्टॉक मार्केट को सीख जाते हैं तो स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में आप लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं स्टॉक ब्रोकर बनने का यह फायदा है कि उसको कभी नुकसान नहीं होता, अगर आपको Share Trading अपने लिए करते हैं तो नुकसान और फायदा आपको ही सहना पड़ता है Stock Market Trading में Growth के Chances बहुत ज़्यादा है

29. चिकित्सा नमूना संग्रह (Medical Sample Collection)

दोस्तों यह एक ऐसा काम है जो कि आप बिना Office के कर सकते हैं और Part Time में भी इस काम को आप कर सकते हैं इसमें आपको मेडिकल की Knowledge होनी चाहिए, Example के लिए मैं आपको बताता हूं जैसे कि बहुत से Pathology Lab होते हैं जिनको समय नहीं मिल पाता है और वह चाहते हैं कि Blood Sample लेने के लिए उनको एक आदमी चाहिए तो आप तो आप उनके Behalf पर Blood Sample लेने के लिए जा सकते हैं और वह Sample लाकर उस Pathology Lab वाले को दे सकते हैं जिसके बदले वह आपको हर Sample लाने के लिए कुछ Fix Amount देगा, बस इसमें आपको थोड़ी सी Knowledge होनी चाहिए, कि Blood Sample कैसे लेना है, इसी तरह से और Medical Treatment हो सकते हैं जिनको आपको Sample लेने जाना हो सकता है.

इस काम में आप 10,000 से 15,000 रुपए महीना या 20,000 रुपए महीना कमा सकते हैं. अगर आपको इस काम से बहुत ज़्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको अपनी Pathology Lab खोलनी पड़ेगी, जिसमें आप 70,000 से 80,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं लेकिन पैथोलॉजी लैब लेने के लिए आपको College Degree लेनी पड़ेगी, लेकिन अगर आप Medical Sample Collector बनते हैं उसमें आपको डिग्री लेने की जरूरत नहीं है उसमें आपको केवल knowledge चाहिए होती है.

30. स्वास्थ्य केंद्र (Fitness Center Business Idea)

दोस्त आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी जागरूक है आजकल का Youth जिम जाना बहुत पसंद करता है जो कि आपके लिए एक Profitable Business Idea हो सकता है अगर आपको भी Fitness पसंद है तो आप कुछ महीनों की Training लेकर एक Fitness Centre खोल सकते हैं. मैं आपको बता दूं कि अगर आप एक Fitness Centre खोलते हैं तो आप 20,000 से 25,000 रुपए महीना बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप अच्छी Training और अच्छी Facilities देते हैं तो आप 60,000 से 70,000 रुपए महिना, इस काम में बहुत आसानी से कमा सकते हैं.

शुरुआत में आप अपनी फीस कम से कम रख सकते हैं और जैसे-जैसे आप की Popularity बढ़ती रहे, उस हिसाब से आप अपनी Gym Training की फीस को बढ़ा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अच्छी knowledge लेनी जरूरी है. तो सबसे पहले आप Fitness के ऊपर या तो कोई Course करें या किसी Gym में जाकर अच्छी ट्रेनिंग ले, ट्रेनिंग ऐसी लेनी चाहिए जिससे लोगों को फायदा पहुंचे, लोगों को फायदा होगा तो आपका कुछ खुद फायदा होगा

31. बालों का व्यापार (Hair Business Idea)


बालों का Business एक ऐसा Business है जिसके बारे में ज़्यादातर लोगों को नहीं पता है यह काम आप पार्ट समय और फुल समय दोनों तरीके से कर सकते हैं, आप Part Time में 8,000 से 10,000 रुपए महीना और Full Time काम करके 40,000 से 50,000 रुपए महीना कमा सकते हैं. मैं आपको बता देता हूं कि यह Business कैसे काम करता है, आजकल लोगों का गंजापन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को आत्मग्लानि (guilty) होती है. इसलिए आजकल Hair Wig लगाने का ज़माना बढ़ता ही जा रहा है, लोग Original बालों की Hair Wig को ज़्यादा पसंद करते हैं नकली बालों की Hair Wig लोग पसंद नहीं करते. अब Original बाल बनाये तो नहीं जा सकते तो इसलिए बाहर के देशों ने Original बाल को Import करना शुरू किया.

Example के लिए मैं आपको कुछ देशों के नाम बता देता हूं जोकि इन बालों को Import करते हैं जैसे कि चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, वर्मा, इन जगहों पर ज़्यादातर लोग बालों को Export करते हैं. India भी उन देशों में से एक है जो कि ज़्यादातर बाल Export करने लगा है India के लोग बालों को ज़्यादातर, मंदिरों से जहां पर बालों का मुंडन किया जाता है, या किसी और ऐसे स्थान से जहां पर बालों का मुंडन किया जाता है, वहां से बालों को इकट्ठा कर लेते हैं और फिर उन बालों को Export कर देते है, पहले बालों को मशीन के द्वारा साफ-सुथरा किया जाता है और फिर उसकी Hair Wig बनाई जाती है और यह Wig काफी महंगे मूल्य में बाजार में बिकती है.

तो अगर आप चाहें तो बालों को इकट्ठा कर सकते हैं कुछ लोग Door to Door जाकर बालों को इकट्ठा करते हैं, और कुछ लोग, जो लोग बालों को इकट्ठा कर रहे हैं उनसे बाल खरीद लेते हैं और फिर उन बालों को अपने पास इकट्ठा करके Export कर देते हैं तो अगर आप इस काम को करें तो आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.

32. कस्टम उपहार दुकान (Custom Gift Store Business Idea)

अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप Custom Gift Store खोलकर बहुत पैसे कमा सकते हैं । इस Business में आपको अपनी दुकान पर तरह-तरह के गिफ्ट, अच्छे-अच्छे गिफ्ट रखने होते हैं, और आप को गिफ्ट को Customer के हिसाब से Design करके या Decorate करके देना होता है । जैसे कि कोई Customer चाहता है, कि उसको ऐसा गिफ्ट बनवाना है जिस पर सामने वाले का नाम लिखा जा सके, यानी के customer के हिसाब से आप गिफ्ट को design करें तो आपकी Custom Gift Store बहुत जबरदस्त चलने वाला है ।

गिफ्ट स्टोर में आप महीने का 30,000 से 40,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं, अब यह depend करता है कि आपकी गिफ्ट स्टोर किस जगह पर है, अगर आप एक महंगे Area में Gift Store खोलते हैं, तो वहां पर आप 60 से 70 हजार रुपए महीना भी कमा सकते हैं, और अगर आप ऐसी जगह पर Gift Store खोलते हैं जहां पर कम लोग आते हैं तो उसी हिसाब से आप 20,0000 से 30,000 रुपए महीना कमा सकते हैं ।

गिफ्ट देते समय सामने वाला Customer यह नहीं सोचता, कि कितने का गिफ्ट है, बस उसको गिफ्ट पसंद आना चाहिए, आपको अपने गिफ्ट स्टोर में नए-नए Items तरह-तरह की चीजें रखनी चाहिए । जिससे कस्टमर को मजा आ जाए और वह आपके गिफ्ट स्टोर को बार-बार आना पसंद करें. जब भी कोई Function, Event या शादी हो तो वह आपकी Shop पर आएगा और दूसरे लोगों को और मोहल्ले वालों को भी बताएगा कि इनकी दुकान पर बहुत ही अच्छे और तरह-तरह के गिफ्ट Gifts मिलते हैं, जिससे आपके Customer बढ़ेंगे और आपकी कमाई बढ़ती जाएगी

33. पान की दुकान (Paan Centre Business Idea)


Paan Centre एक ऐसा Business है जो कि बहुत कम पैसों में किया जा सकता है । लेकिन इसके लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ती है । उस दुकान को आप या तो किराए पर ले सकते हैं या आपकी खुद की दुकान अगर है तो बहुत अच्छी बात है । अब आपको यह ध्यान रखना है कि पान का स्वाद इतना अलग और इतना अच्छा होना चाहिए कि एक बार अगर कोई, पान ले जाए तो वह बार-बार आपकी ही दुकान पर आए, चाहे दुकान कितनी ही दूर क्यू ना हो, क्योंकि पान खाने के शौकीन लोगों को अगर, पान पसंद आ जाता है, तो वह उसी दुकान पर बार-बार जाते हैं ।

तो आप शुरुआत में केवल स्पेशल पान से ही अपना बिज़नेस शुरु कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपके customer बढ़ते जाएं वैसे वैसे आप और भी सामान अपनी दुकान में बढ़ा सकते हैं, जैसे की चिप्स, बिस्किट, जूस, कॉफी और भी तरह-तरह के खाने-पीने के आइटम अपनी दुकान में बढ़ा सकते हैं । साथ ही साथ अगर आप Business कुछ अलग से करते हैं जैसे कि आपने देखा होगा Fire Paan होता है उसमें आग जलाकर पान को कस्टमर को खिलाया जाता है, जो कि एक अलग ही Experience होता है, और लोग उसको सोशल मीडिया पर फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर Share भी करते हैं, जिससे पान वाले की दुकान Viral हो जाती है, और क्योंकि उसने कुछ अलग सा कार्य किया है इस चीज को देखकर के लोग आकर्षित होते हैं और दुकान पर बार-बार जाना पसंद करते हैं

शुरुआत में आप 10,000 से 15,000 रुपए महीना कमा सकते हैं, यह आपको फुल समय करना होता है यह पार्ट समय में काम नहीं करेगा, जैसे-जैसे आपके customer बढ़ते हैं आप 40,000 से 50,000 रुपए महीना बहुत आसानी से कमा सकते हैं ।

34. कपड़े धोने की दुकान (Laundry Shop Business Idea)

दोस्तों इस फैशन के दौर में लोगों को साफ-सुथरे कपड़े पहनना बहुत पसंद है । Laundry Shop में आपको थोड़ा invest करना पड़ता है । इसमें आपके पास कपड़े धोने की मशीन होनी चाहिए और कपड़े सुखाने की जगह होनी चाहिए । Laundry Shop के काम के लिए आपको ज़्यादा knowledge की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह का एसा है कि हर घर में यह किया जाता है.

लेकिन इस काम में आपको मेहनत की जरूरत पड़ती है, और इसमें आपको कुछ लोगों को भी साथ में जोड़ना पड़ सकता है । शुरुआत में आप अकेले कर सकते हैं लेकिन आपको काम बढ़ाने और अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए लोगों को जोड़ना पड़ सकता है । इस काम में आप 25,000 से 35,000 रुपए महीना बहुत आसानी से कमा सकते हैं लेकिन छोटे शहरों में आप लगभग 15,000 रुपए महीना कमा सकते हैं ।

35. आइसक्रीम का बिज़नेस (Ice Cream Business Idea)

दोस्तों Ice Cream एक ऐसा Business है जो कि Seasonal होता है । गर्मियों के मौसम में यह Business बहुत अच्छा चलता है । यह एक ऐसा Business है जो कि कम investment से शुरू कर सकते हैं । इसमें ज़्यादा लोगों की जरूरत नहीं पड़ती है एक आदमी भी इस Business को कर सकता है । पार्ट समय में आप इस Business से 10,000 से 15,000 रुपए महीना का और फुल समय में आप 25,000 से 30,000 रुपए महीना कमा सकते हैं ।

लेकिन आपको Ice Cream की Quality अच्छी रखनी चाहिए, अगर आप अपने Business को बड़ा करना चाहते हैं, तो आप की Ice Cream का स्वाद बिल्कुल अलग और स्वादिष्ट होना चाहिए । ऐसा स्वाद होना चाहिए कि कस्टमर आपकी Ice Cream को सर्दियों में भी खरीदने के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि कुछ लोग सर्दियों में भी आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं ।

36. कीट नियंत्रण Business (Pest Control Business Idea)

दोस्तों Pest Control एक ऐसा Business है जोकि फुल समय करके 40,000 से 50,000 रुपए महीना बहुत आसानी से कमाया जा सकता है । इस Business में आपको लोगों के घरों और दुकानों के कीड़े-मकोड़े, चूहों दवाइयों से मारना होता है । क्योंकि चूहे और कीड़े दुकान में रखी चीजों को खराब कर देते हैं, काट देते हैं, जिसे दुकानदार का बहुत ज़्यादा नुकसान होता है ।

घरों में भी कीड़े-मकोड़े और चूहे हो जाते हैं जिससे घर वाले परेशान रहते हैं और वह उनको भगा नहीं पाते, छोटे घरों में तो लोग खुद ही भगा देते हैं लेकिन जिनके घर बड़े होते हैं या ऐसे लोग होते हैं जिनके पास समय नहीं होता, उस condition में वह ऐसी कंपनियों को तलाशते हैं जो Pest Control करते हैं यानी घर में से कीड़े-मकोड़े चूहे भगाने का काम करते हैं । अगर आपका Business बढ़ता है, तो आप इस Business से 1,00,000 रुपए महीना भी आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन ज़्यादा पैसे कमाने के लिए, आपको ज़्यादा टीम की जरूरत पड़ती है ।

एक दुकानदार आपको 2,000 से 3,000 रुपए महीना या 5,000 से 6,000 रुपए महीना भी दे सकता है, वह उसके जगह पर निर्भर करता है, कि उसकी जगह कितनी बड़ी है। इस Business में यह फायदा है की एक बार customer जुड़ जाता है, तो वह lifetime के लिए हमारे साथ जुड़ जाता है । अगर हमारी Service अच्छी रहती है, तो आपका Business बढ़ता जाएगा । इसके लिए थोड़ी बहुत जानकारी आप Google से या YouTube से लेकर भी काम चला सकते हैं इस काम में आपको ज़्यादा knowledge की जरूरत नहीं पड़ती है ।

37. आइस डिश और सोडा शॉप (Ice Dish & Soda Shop Business Idea)

दोस्तों Ice Dish & Soda Shop के लिए आपको ज़्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है । यह एक ऐसा Business है जो कि कम पैसों में भी किया जा सकता है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत investment मशीन में किया जाता है । अगर आपके आसपास market में Ice और Soda की जरूरत लोगों को है तो आप इस काम में 15,000 से 20,000 रुपए महीना कमा सकते हैं ।

38. एक्वेरियम की दुकान (Aquarium Shop Business Idea)


दोस्तों ज़्यादातर लोगों को मछलियां पसंद होते हैं, और वह उनको पालना भी चाहते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता है कि मछलियों का पालन पोषण घर पर कैसे किया जाता है । तो यह एक ऐसा Business है जो कि कम investment करके भी किया जा सकता है । इसमें आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस Business में आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं । जैसे कि मछलियों को बेचकर, Aquarium बेचकर, मछलियों की दवाइयां बेचकर, मछलियों का खाने का सामान बेचकर या फिर सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप हर घर से कुछ amount service charge के तौर पर ले सकते हैं ।

इस काम में आपको उन घरों की मछलियों की देखभाल करनी होती है, कोई कमी होती है, तो उसको पूरा करना होता है, मछलियों का खाना, दवाइयां, इन सबका ध्यान रखना पड़ता है या फिर उसका पानी चेक करेंगे, इसके अलावा जो भी देखभाल होती है वह आपको करनी पड़ती है ।

अगर आप एक घर से 1000 महीना भी लेते हैं और महीने में दो बार जाते हैं, एक घर से 1000 के हिसाब से अगर आप 30 घर बना लेते हैं तो आप 30,000 रुपए महीना बहुत आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप अपनी टीम को बढ़ा लेते हैं तो आप इस Business में 1,00,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । शुरुआत में आपको knowledge लेनी पड़ेगी जो कि आप internet से फ्री में ले सकते हैं ।

39. डीजे साउंड सर्विस Business (DJ Sound Services Business Idea)

दोस्तों आजकल लोग शादियों में धूमधाम से पैसा खर्च करते हैं और बिना डीजे के ना तो कोई शादी होती है और ना ही कोई event किया जाता है । आजकल डीजे का जमाना है, और लोग शादी या किसी भी Function में डीजे लगवाना बहुत पसंद करते हैं । तो अगर आप इस काम को करते हैं तो आप इस काम में 20,000 से 30,000 रुपए महीना से लेकर 70- 80,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । यह काम ऐसा है जिसमें आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ती है और बहुत ही आसान काम है ।

40. खेल कोच (Sports Coach Business Idea)

दोस्तों अगर आप Sports में interest रखते हैं, तो यह काम आपके लिए best हो सकता है, इस काम में आपको बच्चों को सपोर्ट की ट्रेनिंग देनी होती है या फिर आप बड़ों को भी Sports की ट्रेनिंग दे सकते हैं । छोटे बच्चों के कम सर्विस चार्ज लेकर भी आप 25,000 से 30,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं और अगर आप बड़ों को भी सपोर्ट की ट्रेनिंग देते हैं तो आप इस काम में 40,000 50,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं ।

41. गाड़ी सिखाना (Driving School)

दोस्तों अगर आपके पास एक गाड़ी है, तो आप Driving सिखाकर, अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आजकल लोग Driving सीखना बहुत पसंद कर रहे हैं । यह काम आप Part Time और Full Time दोनों तरीके से कर सकते हैं । पार्ट समय में अगर आप ड्राइविंग सिखाते हैं, तो आप 10,000 से 15,000 रुपए महीना कमा सकते हैं, और अगर आप फुल समय ड्राइविंग सिखाते हैं, तो आप 25,000 से 30,000 रुपए महीना बड़ी आराम से कमा सकते हैं । अगर आप एक Proper Driving School खोलते हैं और गाड़ियों की संख्या बढ़ाते हैं तो आप इस काम में 1,00,000 रुपए महीना तक भी बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

42. बड़ा बैलून (Hot Air Balloon)


दोस्तों यह एक ऐसा ज़बरदस्त काम है जो बहुत कम लोग ही कम कर पाते हैं । लेकिन इस काम में बहुत अच्छी कमाई होती है । इस काम में आप 1,00,000 से 1,50,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । लेकिन Hot Air Balloon का Business करने के लिए आपको अच्छी Knowledge होनी चाहिए । आपके पास एक Team होनी चाहिए, जो इस काम में आपकी मदद कर सके । इस काम में आपको Investment की भी जरूरत पड़ेगी । तो अगर आप इस काम में interest रखते हैं तो इस काम से आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं ।

43. खाना बनाना सीखना (Cooking Classes Business Idea)

अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं, तो आप cooking classes देकर 50,000 से 60,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं बस आपको Cooking की अच्छी knowledge होनी चाहिए । अच्छी knowledge के अलावा आपको कुकिंग का Practical जरूर किया हुआ होना चाहिए । अगर आपको केवल knowledge है लेकिन आपको Cooking करना नहीं आता है, तो आप सफल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि कुकिंग करना एक अलग Experience होता है और केवल knowledge लेना एक अलग Experience होता है । तो कुकिंग का काम करने से पहले उसमें अच्छी knowledge और अच्छा Experience जरूर प्राप्त कर लेना चाहिए l

44. हथेली पढ़ना और ज्योतिष (Palm Reader or Astrology)

दोस्तों बहुत से लोग हथेली पढ़ाना और Astrology में बहुत विश्वास रखते हैं, तो अगर आपको इसकी अच्छी knowledge है तो आप इस काम में भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । अगर आपको इसकी knowledge नहीं है लेकिन interest है । तो आप इस काम को किसी से सीख करके और ट्रेनिंग लेकर के शुरुआत कर सकते हैं ।

45. बोट राइडिंग (Boat Ride Services)

दोस्तों अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां पर नदी या तालाब है और वहां पर Boat की जरूरत पड़ती है तो आप Boat Ride Service भी दे सकते हैं या फिर जैसे की चिड़ियाघर, वहां पर Boat Riding का लुफ्त उठाने लोग आते हैं तो आप वहां पर भी Boat Riding Service दे सकते हैं । इसमें आप खुद बोट राइडिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं । और दूसरों को बोट राइडिंग सिखाकर भी पैसा कमा सकते हैं । इस काम में आप 25,000 से 30,000 रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं ।

46. अनोखे सामान की दुकान (Antique Business Idea)


दोस्तों आजकल अनोखी चीजों की बहुत कीमत बढ़ चुकी है । यह चीजें अगर आप किसी Museum में खरीदने जाते हैं तो आपको लाखों या करोड़ों रुपए की मिल सकती हैं यह Antique Business में अलग-अलग चीजें हो सकती हैं जैसे के पुराने सिक्के, पुरानी चादर, पुराने कारपेट, पुरानी मशीनें, पुरानी घड़ी, हजारों ऐसे सामान होते हैं जिनकी कीमत लाखों में होती है । आप ऐसी चीजों को ढूंढ कर खरीदें और ऐसी जगह पर बेचें जहां पर इनकी कीमत ज़्यादा मिलती है । इस काम के लिए आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप इसमें लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

47. डांस म्यूजिक सिखाना (Dance/Music Classes)

दोस्तों डांस और म्यूजिक आजकल का जमाना है । आजकल लोग डांस म्यूजिक को सीखने में बहुत पसंद करते हैं तो अगर आपको डांस या म्यूजिक में interest है तो आप डांस सिखा कर या म्यूजिक कैसे बनाया जाता है वह सिखा कर भी लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

48. डाइट फ़ूड शॉप (Diet Food Shop Business Idea)

दोस्तों आजकल लोग खाने-पीने को लेकर बहुत ही जागरूक हो चुके हैं । सभी लोग यह कोशिश करते हैं कि वह अच्छे से अच्छा खाना खाएं लेकिन अच्छी डाइट का खाना हर जगह नहीं मिल पाता है । तो आप ऐसी Diet Food Shop खोल सकते हैं जहां पर अच्छी डाइट के हिसाब से खाना दिया जाता है । इस काम में भी आप काफी अच्छा Earning कर सकते हैं बशर्ते आपको भी Diet Food की अच्छी Knowledge होनी चाहिए l

49. टूशन या कोचिंग करवाना (Tuition/ Coaching Classes)

दोस्तों ट्यूशन एक ऐसा Business है जो कि आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं । आपको कोई दुकान या कोई ऑफिस लेने की जरूरत नहीं पड़ती है । आप अपने आसपास के लोगों के बच्चों को Tuition की Classes दे सकते हैं । Normally आप इस का 15,000 से 20,000 कमा सकते हैं । लेकिन अगर आप Online पढ़ाना शुरू करें, तो आप ऑनलाइन कोचिंग में 60,000 से 70,000 या 1,00,000 रुपए महीना भी बड़ी आसानी से कमा सकते हैं ।

50. पार्टी प्लानर (Party Planner Business Idea)

दोस्तों आजकल का ज़माना ऐसा है, जहां हर कोई छोटी-छोटी खुशियों में भी पार्टियां की जाती है । लोग पार्टी मनाने का बहाना ढूंढते रहते हैं और इस वजह से Party Planner का काम बढ़ता ही जा रहा है । Party Planner के काम में आप 50,000 से 60,000 रुपए महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं । बस आपको पार्टी Planning कैसे करनी है वह चीजें करनी आनी चाहिए । यह चीजें आप Internet से भी सीख सकते हैं । इसमें आपको कोई Course करने की जरूरत नहीं पड़ती है । आपको इस काम में कुछ लोगों को मदद के लिए साथ में जोड़ना पड़ सकता है ।

51. लेखांकन करना Accounting and Record-Keeping

दोस्तों अगर आप Commerce के Student हैं तो आप Accounting करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । आप GST की Return, Income Tax की Return भरने का Business कर सकते हैं । इसके साथ ही साथ आप ESI, PF, TDS और तरह-तरह के Registration की Service Provide कर सकते हैं । लेकिन इस काम में आपको इन सभी Professional चीजों की Knowledge लेनी जरूरी है । बिना जानकारी के आप इस काम को नहीं कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको Course भी करना पड़ सकता है । या फिर किसी Chartered Accountant के Under में काम करके आप इन चीजों को सीख सकते हैं । इस काम में आप 50,000 से 60,000 रुपए महीना से लेकर 1,00,000 रुपए महीना तक आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको अच्छी Knowledge होनी जरूरी है ।

52. फलों के जैम बनाना (Fruit Jam Making Business Idea)

दोस्तों Fruit Jam बनाने का एक ऐसा Business है जो कि घर से किया जा सकता है । Fruit Jam बनाकर आप Market में Supply कर सकते हैं । अगर आपको Fruit Jam बनाना नहीं आता है तो आप YouTube से सीकर तरह-तरह के Fruit Jam बना सकते हैं । और इस काम में आप छोटे Level पर 20,000 से 30,000 रुपए और बड़े Level पर 80,000 – 90,000 रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हैं ।

53. होस्टिंग बिज़नेस (Hosting Providers Business Idea)


दोस्तों आजकल हर एक Business अपनी वेबसाइट बनवा रहा है, चाहे Business छोटा हो या बड़ा लोग अपने Business को Online लेकर जाना चाहते हैं । Website बनाने के लिए दो चीजें बहुत जरूरी होती हैं । एक Domain और दूसरा Hosting, बिना Hosting के वेबसाइट नहीं बन सकती । Hosting का Business करने के लिए आपको Hosting का Server खरीदना पड़ता है और फिर आप Online Market में थोड़े-थोड़े Part में उस Hosting को बेच कर तगड़ा पैसा कमा सकते हैं ।

Example के लिए मैं आपको कुछ कंपनियों के नाम बताता हूं जो इस काम को करते हैं जैसे Godaddy.com, Hostinger.com इस काम के लिए आपको Technical Knowledge होनी जरूरी है । और इस काम के लिए आपको Investment की भी जरूरत पड़ेगी । लेकिन इस काम में आप 8 लाख से 10 लाख रुपए महीना Business Stablished होने के बाद आसानी से कमा सकते हैं ।

54. मूर्तियां बनाना (Idol Making Business Idea)

दोस्तों जिन लोगों को मूर्ति बनाने की कला आती है वह मूर्ति बनाने का Business करके 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । मूर्तियों की जरूरत तरह-तरह के Festival के लिए पढ़ती रहती है । आप इनको Online और Offline दोनों तरीके से बेचकर पैसा कमा सकता है ।

55. छोटा स्कूल खोलना (Nursery School)

दोस्तों अपनी गली-मोहल्ले में नर्सरी स्कूल खोल कर भी 40 हज़ार से 50 हज़ार रुपए महीने कमा सकते हैं । लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आपके गली-मोहल्ले में बच्चों की संख्या ज़्यादा होने चाहिए । अगर आपके गली-मोहल्ले में बच्चे कम है तो आपके नर्सरी स्कूल में कम Admission होंगे, जिससे आपकी कमाई बहुत कम हो पाएगी l

56. फ़ूड केटरिंग (Food Catering Business)

दोस्तों अच्छा-खाना खाना किसको पसंद नहीं है । आजकल हर आदमी अच्छा-खाना खाना चाहता है । शादियां-पार्टियां या Anniversary या कोई भी Event हो, उसमें खाने का आयोजन ज़रूर किया जाता है । बिना खाने का आयोजन के कोई भी Event नहीं मनाया जाता । आपको Food Catering के Business में कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी, जोकि अच्छा खाना बनाना जानते हो । एक अच्छी Team बनाकर आप Food Catering का Business कर सकते हैं । और इस Business में आप 1 लाख से 2 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं, बशर्ते आपको अच्छा खाना और अच्छी Service Provide करनी होती है ।

57. कार पूलिंग (Car Pooling Services)

Car Pooling Services business idea

Car Pooling Service एक ऐसा Business है जिसमें आपको Car को किराए पर देना होता है । इस Business में आप एक कार रखकर 20 हज़ार से 25 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । अगर आप बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेते हैं, तो आप इस काम में 1 लाख से 2 लाख रुपए महीना या इससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं । इसमें आपको गाड़ियां रखने का Investment करना पड़ता है ।

58. गेम्स आर्गेनाइजर (Game Organizer at Event)

दोस्तों आजकल हर एक Party या शादी या किसी Event में Enjoy के लिए लोग कोई ना कोई Game लगवाना चाहते हैं । जिससे पार्टी या कोई भी Event और शानदार-मजेदार लगने लगता है । तो आप Game Organizer का Business करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । यह Business ऐसा है जिसमें आपको Advance Booking में काम मिलने लगता है । आपके पास अच्छे-अच्छे Games होनी चाहिए जो कि आप किसी भी Party या Event में प्रोवाइड कर सकें । इस काम में भी आप 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं

59. अंतिम संस्कार सेवायें  (Funeral Services)

दोस्तों यह एक ऐसा Business है जो कि हर कोई नहीं करता है । इस Business में आपको अंतिम संस्कार की जो भी सामग्री होती है वह रखनी होती है और जब कभी भी किसी का अंतिम संस्कार होता है तो आप फोन पर ही ऑर्डर लेकर उसके अंतिम संस्कार की सामग्री उसके घर पहुंचा सकते हैं । जिसमें आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और जिसको आप यह सामान ले जा कर देते हैं उनको भी सहूलियत हो जाती है कि उनके घर पर ही समान Deliver किया जा रहा है ।

60. जासूस और सुरक्षा सेवाएं (Spy & Security Services)


दोस्तों आजकल लोग बहुत जागरूक हो चुके हैं । चोरियों के डर से Spy & Security Services का काम बढ़ता जा रहा है । इस काम में आप Security Guards Provides कर सकते हैं । Spy के समान जैसे कि Spy Camera, CCTV Camera, Door Radio, आदि चीजें बेचकर समाज को Security के साथ साथ अच्छी Services भी दे सकते हैं, और 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

61. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

दोस्तों आजकल Affiliate Marketing का जमाना बढ़ता ही जा रहा है । लोग अपने सामान बिकवाने के लिए कुछ कमीशन दूसरों को भी देना पसंद कर रहे हैं । आपको वह 1%, 2% या 10% तक का कमीशन देने को तैयार हो जाते हैं । Amazon, Flipkart इसके लिए सबसे बड़ा Example है । लेकिन इसके लिए आपके पास Audience होनी चाहिए । यह काम आप Social Media से बड़ी आसानी से कर सकते हैं । जैसे कि YouTube पर Facebook पर Instagram पर या और किसी Social Media Platform पर Audience इकट्ठा करके, इस काम में आप 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

62. चॉकलेट बनाना (Home Chocolate Business)

आजकल लोग Chocolate खाना बहुत पसंद करते हैं । छोटे बच्चों को भी और बड़े लोगों को भी Chocolate बहुत पसंद है । आप घर पर चॉकलेट बनाकर मार्केट में Supply कर सकते हैं । यह काम ऐसा है जिसके लिए आपको कोई Course करने की जरूरत नहीं पड़ती । यह आप YouTube से सीकर और बनाकर Market में Supply करके 20,000 से 30,000 रुपए महीना कमा सकते हैं ।

63. योग सिखाना (Yoga Class)

Yoga Class Business idea

आजकल लोग अपनी Health के लिए बहुत जागरूक हैं, और योगा एक ऐसी चीज है जोकि लोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं । इसमें आपको किसी Dumble या Fitness Machine की जरूरत नहीं पड़ती । बिना पैसों का यह काम आपको लाखों रुपए कमा कर दे सकता है । बस आपको योगा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जो कि आप Free में Internet से सीख सकते हैं । और Yoga Classes देकर लाखों रुपए कमा सकते हैं । अगर आप घर पर ही Yoga Class देते हैं, तो आपके घर पर बड़ी जगह होनी चाहिए । जितनी बड़ी जगह आपके पास होगी, उतने ज़्यादा लोग आपके पास आ सकेंगे, और आपकी कमाई बढ़ती जाएगी l

64. अचार और पापड़ बनाना (Pickle-Papad Making)

दोस्तों पापड़ और अचार का Business एक ऐसा Business है जो आप घर से भी कर सकते हैं । इसमें आपको ज़्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ती है और ना ही कोई कोर्स करना होता है । आपको बस अच्छे Quality का अचार और पापड़ बना कर अपनी मार्केट में सप्लाई करना होता है । अगर आप का अचार और पापड़ लोग पसंद करते हैं तो आप इस Business में 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

65. पर्सनल शैफ (Personal Chef)

दोस्तों बहुत से लोगों को अपना Personal Chef रखना पसंद होता है । अगर आपको अच्छे-अच्छे और अलग-अलग तरीके के खाने बनाने आते हैं । तो आप एक Personal Chef बनकर अच्छी सर्विस Provide कर सकते हैं । और इस Business में आप अकेले 25 हज़ार से 30 हज़ार रुपए कमा सकते हैं । अगर आप Personal Chef की टीम बनाते हैं , तो आप Personal Chef के Business में 1 लाख से 2 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

66. चिल्ड्रेन प्ले/एडवेंचर एरिया (Children Play/Adventure Area)

जिन बच्चों के मां-बाप Office में काम करते हैं तो उनको यह परेशानी होती है । कि वह अपने बच्चे किसके पास छोड़ कर जाएं, क्योंकि हर किसी के घर पर बड़े बुजुर्ग नहीं होते, लेकिन उनको Job के लिए भी जाना पड़ता है, तो वो चाहते हैं कि कोई ऐसी जगह हो, जहां पर हम अपने बच्चों को छोड़कर चले जाए ।

तो आप Children Play Area or Adventure Area बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं । आपको सुबह से शाम तक उन बच्चों का ध्यान रखना होता है । उनको खिलाना होता है । उनके खाने-पीने का ध्यान रखना पड़ता है । मां बाप अपने बच्चों को सुबह को छोड़कर जाते हैं और शाम को वह वापस ले जाते हैं । और इसके बदले आप एक Service Charge मां बाप से ले सकते हैं । अगर आप एक मां बाप से 5,000 महीना भी लेते हैं तो 100 बच्चों से आप 5 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

67. वीज़ा सलाहकार (Visa Consultant)

दोस्तों बाहर जाने के लिए Visa Consultant की जरूरत पड़ती हैl तो अगर आप Visa की अच्छी Knowledge कर लेते हैं, तो आप एक Visa Consultant बनकर लाखों रुपए कमा सकते हैं । आपने देखा होगा जो लोग Dubai, America, Canada आदि जगहों पर जाते हैं । वह लोग जाने से पहले एक Visa Consultant से Contact करते हैं, जिसके लिए Visa Consultant हजारों पर रुपए Charge करता है । अगर एक आदमी को आप बाहर भेजते हैं और आप 1 आदमी का 20,000 भी चार्ज करते हैं तो महीने के 10 लोग बाहर भेजने पर आप 2 लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । इस Business में आप 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए महीना भी आराम से कमा सकते हैं ।

68. बैग बनाने का बिज़नेस (Bag Making Business Idea)

आजकल चाहे लोगों को Office जाना हो या बच्चों को स्कूल जाना हो, उनको Bags की जरूरत पड़ती ही है । आप बैग बनाने का एक छोटा सा Business शुरू करते हैं यह Business आप घर से ही शुरु कर सकते हैं । आप इस Business में महीने के 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए आराम से कमा सकते हैं । आप घर पर Bags बनाकर Market में सप्लाई कर सकते हैं । अगर आप अच्छे Quality का Material लगाते हैं, तो आपके Bags बिकने के Chances बढ़ जाते हैं, जितने ज़्यादा आप Bags बेचेंगे, उतनी ज़्यादा आपकी कमाई बढ़ती जाएगी l

69. धार्मिक सामान बेचना (Religious Items Business Idea)

दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जिसमें कई तरह के धार्मिक लोग रहते हैं । और अलग-अलग धर्म को Follow करते हैं । तो आप धार्मिक चीजें बनाकर मार्केट में Supply कर सकते हैं जैसे की धूपबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना, दीए बनाना, मूर्ति बनाना, इसी तरह की और भी ऐसी छोटी-छोटी चीजें हैं जो कि आप घर पर ही बना सकते हैं और मार्केट में सप्लाई कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

70. कंप्यूटर सिखाना (Computer Training Center)

Computer Training Center

कंप्यूटर ट्रेनिंग एक ऐसा Business है जो कि सब जानते हैं आपने भी कंप्यूटर की रेट ट्रेनिंग कहीं ना कहीं से भी होगी तो यह कैसा Business है जहां पर बच्चे या बड़े कंप्यूटर सीखने आते हैं उसमें आप अलग अलग तरीके के सॉफ्टवेयर सिखा सकते हैं जितना बड़ा ट्रेनिंग सेंटर आप बनाते हैं उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं आप अपने घर से भी कंप्यूटर ट्रेनिंग का काम स्टार्ट कर सकते हैं शुरुआत में आप 10 से 15 बच्चे या 20 बच्चे पढ़ा कर अपना काम शुरू कर सकते हैं

71. टिफ़िन सर्विस (Tiffin Services Business Idea)

दोस्तों लोगों को घर का खाना बहुत पसंद है लेकिन घर से बाहर रहने वाले लोगों को ढाबे का या होटल का खाना पड़ता है । इसलिए अगर आप ऐसा Business शुरू करें जिसमें आप घर का खाना बनाकर दुकानों पर या ऑफिस में सप्लाई करते हैं । तो इसे Tiffin Service Business कहा जाएगा । इसका एक सबसे बड़ा Example मुंबई में डब्बे वाला करके है । मुंबई में इसी तरह का एक व्यक्ति ने Business Start किया था और वह आज करोड़ों रुपए महीने के कमा रहा है । शुरुआत में आप अकेले ही इस काम को कर सकते हैं । बाद में आप अपनी टीम को बढ़ाकर अपने Profit को भी बढ़ा सकते हैं ।

72. भूमिनिर्माण सेवाएं (Landscaping Service)


दोस्तों चाहे घर छोटा हो या बड़ा लोगों को अपने घर में गार्डन बनाना बहुत पसंद है । कुछ लोग अपने घर में छोटा गार्डन बना लेते हैं और कुछ लोग अपने बड़े घर के हिसाब से बड़ा गार्डन रखते हैं । लेकिन जितना बड़ा गार्डन होगा, उतना बड़ा उसकी सफाई, Plants की देख-रेख भी बहुत जरूरी है । इसलिए Landscaping का Business वह बढ़ता ही जा रहा है, आप चाहे तो इस Business को बड़ी आसानी से कर सकते हैं, इस Business में आप शुरुआत में 15 हज़ार से 20 हज़ार रुपए महीना कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपके Clients बढ़ते जाएंगे, आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और आप इस Business में टीम रखकर 1 लाख से 2 लाख रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हैं ।

73. चाय और कॉफ़ी कैफ़े (Tea/Coffee Café)

दोस्तों अगर आप YouTube पर देखेंगे, तो तरह-तरह की चाय और कॉफी के Flavor आ चुकी है । यह आप घर में भी बना सकते हैं । लेकिन अगर आप एक Café खोलें और Tea/Coffee का एक Business शुरू करें तो, आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपको अपने कैफे में अलग-अलग तरह की चाय का Flavor देना चाहिए । अगर आप तरह-तरह की Flavor चाय और कॉफी बनाते हैं तो आपके पास दूर-दूर से ग्राहक आएंगे, क्योंकि ज़्यादातर लोग आम तरह की चाय पिलाते हैं । और अलग-अलग जैसे कि नींबू वाली चाय, इलायची चाय, तुलसी चाय,और भी कई तरह की चाय आप बना कर बेच सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें चाय का Taste बिल्कुल अलग और अच्छा होना चाहिए ताकि लोगों को पसंद आए । इसमें आपको ज़्यादा investment की भी जरूरत नहीं पड़ती और आप इसको एक छोटे level से Start कर सकते हैं ।

74. मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM – Network Marketing)


दोस्त MLM का मतलब Multi Level Marketing होता है MLM Business में आपको Network बनाना होता हैl जितना बड़ा नेटवर्क होता जाता है । उतनी ज़्यादा कमाई होती जाती है । लेकिन इसमें आपको Network बनाने में मेहनत करनी पड़ेगी । जितने ज़्यादा आप नेटवर्क बनाएंगे, उतना ज़्यादा Profit बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें गलत Product किसी को मत बेच । अगर Product अच्छा है तभी इस Product को बेचे । पैसा कमाने के चक्कर में गलत Product आपने अगर बेचा, तो लोग नाराज हो जाएंगे और आपका Business अपने आप ही कुछ दिनों में ठप हो जाएगा l

75. सोफा क्लीनिंग सर्विस (Sofa Cleaning Services)

दोस्तों सोफा Cleaning का Business ज़्यादातर बड़े शहरों में किया जा सकता है, क्योंकि अगर छोटा शहर है, वहां छोटा शहर होने की वजह से ऐसे घर कम होंगे जहां पर सोफे रखे जाते हैं और वह अपने सोफों की सफाई खुद कर सकते हैं । लेकिन बड़े शहरों में लोगों के पास समय नहीं होता है कि वह सोफा वगैरह साफ कर पाए, तो वह एक व्यक्ति की तलाश में रहते हैं, जो लड़के भेज कर हमारे घर की सफाई कर दे, सोफा वगैरह साफ कर दे । तो अगर आप ऐसी छोटी सी कंपनी खोलें जिसमें आप खुद शुरुआत में सोफा क्लीनिंग कर सकें, तो ये Business आपके लिए बोहोत बढ़िया हो सकता है । शुरुआत में आप अकेले ही कम पैसों में सोफा क्लीनिंग करें, जैसे-जैसे आपके पास Demand बढ़ती जाए, वैसे-वैसे आप अपने Charges भी बढ़ा सकते हैं, और उसके बाद अपनी टीम को बढ़ाकर आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं ।

76. रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर (Real Estate Agent or Broker)

दोस्तों Real Estate एक ऐसा Business है, जिसमें लाखों रुपए से कम की बात होती ही नहीं है । अगर आप एक Real Estate Agent और Broker के रूप में काम करते हैं तो आपको 1% या 2% कमीशन में भी काफी अच्छा पैसा मिल सकता है । उदाहरण के लिए आपने कोई 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बिकवाई, तो 2% के हिसाब से आपको 40 हज़ार रुपए की कमाई हो जाती है और अगर आप महीने में पांच Property बिकवा देते हैं तो 2 लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं ।

77. डे केयर सर्विसेज (Day Care Services)


दोस्तों यह एक Children Care Business है । जो माता-पिता कोई Job करते हैं या अपना Business करते हैं और दोनों को अपने बच्चों को संभालने के लिए Time नहीं मिल पाता, तो वह चाहते हैं कि कोई ऐसा Office हो या घर हो जहां पर वह अपने बच्चों को छोड़कर चले जाएं और शाम को आकर वापस ले जाए । तो इस Condition में Day Care Service सबसे Best Option है । लोगों ने ऐसे छोटे-छोटे Office खोल रखें हैं, तो उस मोहल्ले के जो मां-बाप होते हैं, वो अपने बच्चों को वहाँ छोड़ जाते हैं और उसके लिए कुछ Service Charge उस Day Care Service को मां-बाप देते हैं ।

अगर एक बच्चे के आप महीने के 5,000 रुपए भी लेते हैं, तो 10 बच्चे संभालने के आप 50 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । इस Business में आप को बच्चों की देखभाल, खाने-पीने की देखभाल रखनी पड़ती है । आप महीने का 5,000 रुपए से भी ज़्यादा चार्ज कर सकते हैं, वह Depend करता है कि आप अपने Client के बच्चों को क्या-क्या चीज Offer करते हैं ।

78. फास्ट फूड पार्लर (Fast Food Parlor)

दोस्तों Fast Food का Business ऐसा है जो कि बहुत ही तेजी से Grow कर रहा है । क्योंकि लोगों के खाना बनाने का पास समय नहीं है । जो लोग Office में काम करते हैं या कोई Business करते हैं तो वह चाहते हैं कि उनको जल्दी से जल्दी कोई Fast Food मिल जाए, ताकि वह खाना बनाने का समय बचा कर अपने काम में ज़्यादा Productivity ला सकें । तो आप एक Fast Food Parlor बना कर अच्छा खाना Provide करके, अपने Business Grow करके 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

79. मोमबत्ती बनाना (Candle Making Business Idea)

मोमबत्ती बनाने का Business एक ऐसा Business है जिसमें कम लागत में अच्छा खासा Profit कमाया जा सकता है । आजकल लोग इस Business पर कम ध्यान देते हैं, क्योंकि ज़्यादातर चीजें लाइट की बन चुकी है, और घरों में भी 24 घंटे Light आती रहती है, लेकिन जो ग्रामीण क्षेत्र हैं वहां पर अभी भी लाइट की बहुत कमी है । तो वहां पर मोमबत्ती और डिबिया यह चीजें इस्तेमाल की जाती हैं, तो आप चाहे तो मोमबत्ती बनाने का Business करके अपने लोकल मार्केट में मोमबत्ती बेचने का काम कर सकते हैं या फिर गांव में सप्लाई का काम कर सकते हैं ।

80. स्वास्थ्य ड्रिंक (Health Drink Business Idea)

आजकल लोग अपनी Health को लेकर काफी जागरूक है । Diet के हिसाब से Juice पीना भी बहुत जरूरी होता है । तो आप चाहे तो, एक ऐसा Business Start कर सकते हैं, जिसमें आप तरह-तरह के जूस बनाकर बेच सकते हैं, जैसे कि करेले का जूस, गाजर का जूस, आंवले का जूस, लौकी का जूस, नीम का जूस और भी कई तरीके के जूस होते हैं, जो कि लोग घर पर नहीं बना सकते, क्यूंकि इनको बनाने में बहुत मेहनत लगती है । इस तरह के जूस पीने के लिए डॉक्टर उनको बोलते हैं, तो इस तरह की जूस मार्केट में नहीं बिकते हैं ।

आप चाहे तो इस तरह की एक छोटी सी दुकान खोल सकते हैं, जिसमें अलग अलग तरीके के Health Drink आप बेच सकते हैं, और यह Business भी आपको अच्छे पैसे कमा कर दे सकता है । शुरुआत में आप छोटे Level पर करेंगे, और जब आपका Business बड़ा होने लगे तो आप टीम रखकर एक बड़ी दुकान भी कर सकते हैं ।

81. घर की मरम्मत (House Repair Service)

दोस्तों Construction कंपनी कुछ भी Repair कराने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे Charge करते हैं । इसलिए अगर आप केवल छोटे-छोटे सर्विस पर ध्यान दें तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप चाहे तो बड़े Construction ना करके, अगर छोटे Construction के Contract लेते हैं, तो आप महीने का 80 हज़ार से 90 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । इसमें आपको अच्छे Workers की जरूरत पड़ेगी ;

82. बुटीक, सैलून, स्पा बिज़नेस (Boutique, Salon, Spa Business Idea)

दोस्तों Boutique, Salon और Spa यह Business ऐसे हैं जो कि किसी गली मोहल्ले में भी किया जा सकते हैं और इन इस Business को आप घर से भी Start कर सकते हैं इस Business में आप 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

83. मोबाइल गैरेज सेवा (Mobile Garage Service)

दोस्तों आजकल बहुत सारी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहती हैं । और आपको पता है की गाड़ी कहीं भी ख़राब हो सकती है । लेकिन अगर गाड़ी किसी ऐसी जगह पर खराब हो जाती है जहां पर दूर-दूर तक कोई Mechanic नहीं होता । तो आप एक ऐसा Business शुरू कर सकते हैं जिसमें अपनी एक गाड़ी ले जाकर, उस गाड़ी को अपनी गाड़ी के अंदर डालकर Mechanic के पास ले जाते हैं, तो यह Mobile Garage Service Business कहलाएगा ।

मान लीजिए रात को किसी जंगल में, किसी की गाड़ी बंद हो जाती है और वह आपको फोन करता है कि आप मेरी गाड़ी यहां से ले जाओ, क्योंकि रात में कोई कारीगर नहीं मिल पाएगा । तो आप उसकी गाड़ी अपनी गाड़ी में डालकर एक अच्छी से जगह लेकर जाएंगे और अगले दिन उसकी Repair करवाएंगे । तो यह मोबाइल गैराज सर्विस आपके लिए बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है, लेकिन इसमें आपको एक बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ेगी l

84. सिलाई व्यवसाय (Tailoring Business)

दोस्तों इस बिज़नेस में आपको कपड़ों की सिलाई सीखनी पड़ेगी । इसमें दो तरह की सिलाई होती है एक Ladies सिलाई और एक Gents सिलाई । कई तरह के सूट मार्केट में होते हैं इस बिज़नेस में आप घर से ही सूट सिलकर Market में सप्लाई कर सकते हैं या फिर मोहल्ले के आसपास के लोगों के सूट भी सिलकर दे सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको सिलाई सीखना जरूरी है । अच्छे डिजाइन भी आप को बनाने आने चाहिए l

85. पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab)

दोस्तों गलत खानपान की वजह से लोग आजकल बहुत बीमार पड़ने लगे हैं । जिसकी वजह से उनको डॉक्टर के जाना पड़ता है । और डॉक्टर फिर उनसे कोई ना कोई सा Test कराने को बोलता है और टेस्ट कराने के लिए Pathology Lab जाना पड़ता है । इस तरह से पैथोलॉजी लैब की Demand बढ़ती जा रही है । तो अगर आप चाहे तो पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं ।

लेकिन आपको इसके लिए कोर्स करना पड़ सकता है या फिर किसी पैथोलॉजी लैब के Under में काफी समय तक काम करके इसको सीखना पड़ता है । बिना knowledge के आप इस काम को नहीं कर पाएंगे । लेकिन एक बार जब knowledge हो जाती है तो और आप इस बिज़नेस को कहीं गली-मोहल्ले में भी करके, बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इसकी Demand छोटे-बड़े शहर और गांव में भी सभी जगहों पर हर समय रहती है ।

86. रसोई के बर्तन बनाना (Kitchen Utensil Maker)


दोस्तों मार्केट में खाना बनाने की तरह-तरह के बर्तन बिकते रहते हैं अगर आप चाहें तो इन बर्तनों को बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं । लेकिन इस बिज़नेस में आपको बर्तन बनाने का तरीका पता होना चाहिए । उसके लिए आपको मशीनें ख़रीदनी पड़ेगीं और इसमें काफी अच्छा Investment भी आपको लगाना पड़ेगा । तो अगर आप के पास अच्छे पैसे हैं । तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं, और इस बिज़नेस में भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

87. मशीनरी उपकरण रेंटल (Commercial & Industrial Machinery Equipment Rental)

दोस्तों यह बिज़नेस ऐसा है जिसमें लाखों रुपए या करोड़ों रुपए की भी जरूरत पड़ सकती है । क्योंकि लोग लाखों रुपए की मशीन अगर खरीद नहीं सकते, तो वह उसको किराए पर ले सकते हैं, तो अगर आप मशीनों को किराए पर देना शुरू कर दें तो आप अच्छा किराया लेकर बहुत बढ़िया पैसे कमा सकते हैं । क्योंकि कुछ लोगों को मशीनें कुछ ही समय के लिए चाहिए होती है जिसके लिए वह उनको खरीदना पसंद नहीं करते । वह चाहते हैं कि मशीनें किराए पर उनको मिल जाए और वह अच्छा किराया देकर भी, उन मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

लेकिन मशीनों को किराए पर देने के लिए, आपको पहले मशीनें खरीदनी पड़ेगी । मशीनें काफी महंगी होती है अगर आपके पास अच्छा Investment है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस में आप 5 लाख रुपए से 6 लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । मशीनें कई तरह की हो सकती हैं जैसे Pathology Equipment, Construction Machine, Computer Machine, Manufacturing Machine इत्यादि l

88. मॉडलिंग एजेंसी (Modelling Agency)

दोस्तों आजकल हर एक इंसान Model बनना चाहता है वह चाहता है कि मैं Modelling करूं, लेकिन मॉडलिंग करने के लिए हर शहर में Modelling Agency नहीं होती तो आप चाहें तो मॉडलिंग एजेंसी खोल सकते हैं जिसके लिए आप एक अच्छी Fees Charge कर सकते हैं इस बिज़नेस में बहुत अच्छा Career Scope है ।

89. सेफ्टी और सिक्योरिटी (Safety & Security Products Retail Business)

दोस्तों आजकल लोग अपनी Safety और Security पर बहुत ध्यान देने लगे हैं जिसकी वजह से Security बिज़नेस बढ़ता ही जा रहा है । तो अगर आप के पास कोई दुकान है तो आप उस दुकान में सेफ्टी और सिक्योरिटी के Product बेच सकते हैं, जैसे कि CCTV Camera, Door Audio Mic इत्यादि । इस बिज़नेस में भी आप 40 हज़ार से 50 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

90. सीज़नल बिज़नेस (Seasonal Business Idea)

दोस्तों Seasonal Business ऐसे Business होते हैं जो केवल Season में ही चलते हैं । लेकिन Seasonal Business अच्छे पैसे कमा कर दे जाते हैं । जैसे कि सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़े और गर्मियों के सीजन में ठंडे कपड़े, दिवाली के सीजन में पटाखों का बिज़नेस, दिवाली मेला, कुंभ मेला, इसी तरह के काफी सारे ऐसे सीजन होते हैं जिनमें आपको Seasonal काम करना होता है और वह अच्छे पैसे कमा कर दे जाते हैं ।

91. बर्फ का बिजनेस (Business Idea of Ice)

दोस्तों गर्मियों के सीजन में बर्फ की Demand बढ़ जाती है बहुत से होटल, दुकानदार, रेस्टोरेंट, बर्फ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये Seasonal बिज़नेस है इसको आप साइड बिज़नेस की तरह कर सकते हैं ।

92. कला और संग्रह की दुकान (Art and Collection Shop)

दोस्तों Art and Collection Shop एक ऐसी दुकान होती है जहां पर आप Unusual Type की चीजें रखते हैं । यह ऐसी चीजें होती है जो जल्दी से कहीं पर मिलती नहीं है । इस दुकान पर आने वाला Customer महंगी चीजें भी ले जाता है इसमें आप Antique सामान भी रख सकते हैं । ऐसे सामान की कीमत बहुत ज़्यादा महंगी होती Example के लिए आप म्यूजियम समझ सकते हैं ।

93. गाड़ियां मॉडिफाई (Auto Modification Services)

दोस्तों आजकल लोगों को गाड़ियों का शौक बढ़ता ही जा रहा है लेकिन लोग चाहते हैं कि हम अपने तरीके के Design की गाड़ी या कार ले या बाइक ले । तो आप उनके मर्जी के डिजाइन की गाड़ी या बाइक Modify करके उनको दे सकते हैं । जिसके लिए आप एक अच्छा खासा Service Charge ले सकते हैं । इस बिज़नेस में आप 60 हज़ार से 70 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

94. क्रेन और लिफ्टिंग (Crane and Lifting Service)

दोस्तों इस बिज़नेस में आपको Crane खरीदने का Investment करना होता है लेकिन इसके बाद आप महीने का 60 हज़ार से 70 हज़ार रुपए आराम से कमा सकते हैं । क्योंकि Crane हर कोई नहीं ख़रीद सकता, ये काफी महंगी होती है । इसके लिए आपको महंगा Investment करना पड़ेगा । लेकिन जब आप उसको किराए पर चलाएंगे, तो आपको इसका एक दिन का अच्छा खासा किराया मिल जाता है । शुरुआत में Investment ज़्यादा होगा, लेकिन उसका Return बहुत अच्छा होता है ।

95. चिकित्सा निदान केंद्र (Medical Diagnostic Center)

आजकल हम लोगों का खान-पान इतना खराब हो चुका है, कि जिसकी वजह से बीमारियां बढ़ती जा रही हैं । अस्पताल भरते जा रहे हैं, तो आप एक अच्छा सा मेडिकल Course करके, Medical Diagnostic Center खोल सकते हैं, और लोगों की मदद करते हुए अपने लिए पैसा कमा सकते हैं ।

96. कार बैटरी बिज़नेस (Car Battery Business Idea)

दोस्तों आजकल सड़कों पर कारों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से कार की बैटरी की Demand भी बढ़ती जा रही है । यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कि हर कोई नहीं करता है क्योंकि इसमें काफी Investment की जरूरत पड़ती है । लेकिन अगर आप एक Car Battery Factory लगा लेते हैं तो आप महीने के 5 लाख से 10 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

97. टाइल्स बिज़नेस (Ceramic Tile Maker)

आजकल हर किसी घर में Tiles के बिना काम नहीं चलता । Tiles कहीं ना कहीं जरूर लगाई जाती है, चाहे वह किचन में हो बाथरूम में या टॉयलेट में या कहीं पर भी दीवारों पर टाइल्स जरूर लगाई जाती है । तो आप एक Tiles बनाने की Factory लगा कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको अच्छी Knowledge होनी चाहिए और आपको इसके लिए पैसों का Investment भी अच्छा ही करना पड़ेगा । लेकिन Investment करने के बाद आप इसमें महीने के 8 लाख से 10 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

98. कपड़े का व्यापार (Textile Business Idea)

फैशन के इस दौर में लोगों को कपड़ों का शौक बढ़ता ही जा रहा है । अलग-अलग तरह के डिजाइन और अलग-अलग तरह के फैशन के कपड़े लोगों को बहुत पसंद आते हैं । Textile Industry बहुत ही Profitable Industry होती है, लेकिन इसके लिए भी काफी बड़ा Investment आपको करना पड़ता है । अगर आपके पास Investment करने के लिए अच्छा खासा पैसा है, तो आप इस बिज़नेस को Start करके 5 लाख से 6 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

99. मैरिज हॉल (Marriage Halls)

दोस्तों आजकल लोग शादियां Marriage Hall में ही करना पसंद करते हैं । चाहे मैरिज हॉल कितना ही महंगा हो, 1 दिन के लिए लोग 10 हज़ार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का खर्चा भी करने को तैयार रहते हैं । जितना अच्छा मैरिज हॉल होता है, उसके उतने ही ज़्यादा अच्छे पैसे होते हैं । लेकिन अच्छा मैरिज हॉल बनाने के लिए भी लाखों और करोड़ों रुपए की जरूरत पड़ती है । लेकिन अगर आप अच्छे पैसे लगाकर एक बढ़िया मैरिज हॉल बना लेते हैं, तो आप इस काम में छोटे शहरों में 2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए और बड़े शहरों में 20 लाख रुपए से 30 लाख रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हैं ।

100. कढ़ाई बिज़नेस (Embroiderer Business Idea)


लोग अपने कपड़े पर तरह-तरह के Embroidery कराना पसंद करते हैं । यह एक ऐसा बिज़नेस है जो भी काफी लोकप्रिय है । लेडीस कपड़ों में Embroidery का Trend बढ़ता ही जा रहा है, तो अगर आप इस काम को करते हैं, तो आपको ज़्यादा Investment की जरूरत नहीं पड़ती है और आप इस काम को घर से ही शुरु कर सकते हैं । लेकिन आपको इसके लिए अच्छे-अच्छे डिजाइन की Knowledge लेनी जरूरी है जो कि आप इंटरनेट से बड़ी आसानी से ले सकते हैं ।

101. ब्यूटी सैलून (Beauty Salon)

अगर आप एक House Wife है तो आपसे ज़्यादा Beauty के बारे में कौन जानता होगा । Beauty Salon औरतों के लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है । अगर इस काम को कोई आदमी शुरू करता है तो उसको सीखने में बहुत समय लग सकता है, लेकिन औरतों को यह चीज है अपने आप ही पता रहती है । इस काम को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं ब्यूटीफुल ब्यूटी सैलून Beauty Salon आप अपने घर में भी खोल सकते हैं । और जैसे-जैसे आप का काम बढ़ता जाए, आप बड़ा सलून खोलकर अपने Business को बढ़ा सकते हैं और इस काम में लोग 60 हज़ार रुपए से 70 हज़ार रुपए महीना बड़े शहर में और छोटे शहर में 20 हज़ार रुपए से 25 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा रहे हैं ।

102. कार, बस रेंटल (Car/Bus Rental)

दोस्तों Car/Bus Rental का Business ऐसा Business है जिसमें Investment की जरूरत पड़ती है आपके पास कम से कम एक गाड़ी होनी चाहिए । चाहे वह कार या बस हो, उसके बाद आप उसको किराए पर दे सकते हैं । शुरुआत में आपको 15 हज़ार रुपए से 20 हज़ार रुपए महीना की कमाई हो सकती है । और जैसे-जैसे आप अपनी गाड़ियां बढ़ाते जाते हैं आपकी कमाई भी डबल या तिबल होती जाती है । Car/Bus Rental के Business में अगर आप 5 गाड़ियां भी कर लेते हैं तो 5 गाड़ियों से आप 1 लाख रुपए महीना आसानी से किराए पर देकर कमा सकते हैं । जितनी ज़्यादा गाड़ियां आपके पास होंगे उतना ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी l

103. छपाई का बिज़नेस (Printing Press Business Idea)

दोस्तों आजकल हर एक Businessman को Advertisement कराने की जरूरत पड़ती है जैसे कि Banner छपवाना Poster लगवाना, Pamplet बनवाना, Holdings लगवाना, यह सारे काम Printing Press द्वारा किए जाते हैं । तो अगर आप एक प्रिंटिंग प्रेस खोलकर काम शुरू करते हैं, तो आप इस काम में 25 हज़ार से 30 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । अगर आप इस काम को बड़े Level पर करते हैं, तो आप इसमें 2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए महीना बड़े आराम से कमा सकते हैं । छोटे Level पर छोटी मशीनों की जरूरत होती है । लेकिन अगर बड़े आप Level पर इस Business को करना चाहते हैं तो आपको बड़ी मशीनों की जरूरत पड़ती है । बड़ी-बड़ी मशीनों के लिए थोड़ा Investment ज़्यादा करना होता है ।

104. फोम गद्दे का बिज़नेस (Foam Mattress)

दोस्तों Foam Mattress ऐसा Business है जो काफी कम लोग करते हैं क्योंकि इसमें Investment की जरूरत पड़ती है । छोटे Level पर अगर आप इस Business को करते हैं तो आपको कम Investment की जरूरत पड़ती है और बड़े Level पर आपको ज़्यादा Investment की जरूरत पड़ेगी । आप बाहर से Foam Mattress मंगवा कर,अपने Local Market में सप्लाई शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास अच्छा Investment है तो आप Foam Mattress बनाने की एक फैक्ट्री भी खोल सकते हैं ।

105. शानदार कार बिज़नेस (Luxurious Car Services)

दोस्तों Luxurious Car Services का Business ऐसा Business है, जो ज़्यादा Investment से शुरू करना पड़ता है । इस Business में आपको Luxurious Car खरीद कर रखनी होती है और उनको Rent पर देना होता है । बहुत से लोग चाहते हैं कि वह लग्जरी कार में बारात लाएं या वह 1 दिन के Rent पर ले कर Long Drive पर जाना चाहते हैं और दूसरों को दिखाना चाहते हैं, कि हमारे पास लग्जरी कार है तो ऐसे लोग लग्जरी कार को किराए पर ले लेते हैं.

और 1 या 2 दिन के लिए वह 60 से 70 हजार में भी लेने को तैयार हो जाते हैं, क्योंकि लग्जरी कार 50 लाख रुपए से 70 लाख रुपए से कम नहीं आती है । तो वह 60 से 70 हजार देकर अपने दोस्तों के सामने अपनी अमीरी का दिखावा करना चाहते हैं या अपने रिश्तेदारों के सामने अपनी अमेरिका दिखावा करना चाहते हैं । तो अगर आप इस Business को करते हैं तो 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । लेकिन ध्यान रखें इस Business में आपको बहुत ज़्यादा पैसे Invest करने पड़ेंगे l

106. कार पार्किंग सेवाएं (Car Parking Services)

दोस्तों बड़े शहरों में आजकल इतनी ज़्यादा गाड़ियां हो चुकी है, की सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं बची है । यह आपके लिए एक Business Opportunity हो सकती है, अगर आपके पास ऐसी जगह है, जहां पर काफी सारी गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं तो आप उसको कार पार्किंग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

107. इलेक्टॉनिक की दुकान (Electronic Store)

दोस्तों Electronic Equipment बेचना एक ऐसा काम है जो कभी नुकसान नहीं देता । इस Business में ना तो कोई चीज खराब होती है और ना ही कोई Out Dated होती है बस इसमें आपको थोड़ा Investment करना होता है । अगर आपकी मार्केट में कोई दुकान है तो आप इलेक्ट्रॉनिक स्टोर खोल के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

108. हार्डवेयर की दुकान (IT Hardware Shop)

दोस्तों आजकल दिन प्रतिदिन Construction बढ़ता ही जा रहा है लोग पुराने मकान तोड़कर नए मकान बना रहे हैं । नई-नई जगह पर नए मकान बना रहे हैं । नए मकान बनाने के लिए हार्डवेयर के सामान की बहुत जरूरत होती है । बिना हार्डवेयर सामान के मकान नहीं बन पाता, तो आप एक ऐसी दुकान खोल सकते हैं, जहां पर आप Construction के हार्डवेयर के सामान रख सकते हैं जैसे Plumbing का सामान,पाइप हार्डवेयर का सामान, सरिया, Cement, इत्यादि l

109. स्टेशनरी और बुक स्टोर (Stationery & Book Store)

दोस्तों आजकल पढ़ाई-लिखाई का माहौल बढ़ता जा रहा है । लोग पढ़ाई लिखाई के प्रति बहुत जागरूक हो चुके हैं, जो कि हमारे देश के लिए बहुत अच्छी बात है, पढ़ाई लिखाई करने के लिए स्टेशनरी के सामान की बहुत जरूरत पड़ती है, किताबों की बहुत जरूरत पड़ती है, तो आप Stationery & Bookstore खोलकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

110. डेरी बिज़नेस (Dairy Business)

दोस्तों यह एक ऐसा Business है जो कि चाहे छोटा शहर हो चाहे बड़ा शहर हो सभी जगह तेजी से दौड़ने वाला Business है । आप एक Dairy खोल कर वहां पर Pure दूध, दही और दूध से बनी चीजें बेच सकते हैं अगर आप बिल्कुल pure चीज़े बेचते हैं तो आपकी दुकान की लोकप्रियता बढ़ती जाएगी और आपको इतना मुनाफा होने लगेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप ने लाखों रुपए कब कमा लिए । लेकिन इस काम को आपको पूरी इमानदारी से करना जरूरी है । नहीं तो आपका Business कब ठप हो जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा ।

111. इलेक्ट्रिकल फिटिंग उत्पादन (Electrical Fitting Production)

दोस्तों आपने देखा होगा जब भी कभी आपको Electrician की जरूरत पड़ती है, और आप उसके पास अपने काम के लिए जाते हैं, तो वह लोग इतने Busy रहते हैं, कि वह आपका काम तुरंत नहीं कर पाते हैं वह आपको एक-दो दिन का समय देते हैं । तो अगर आप इलेक्ट्रॉनिक की Knowledge रखते हैं तो इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम है ऐसा काम है । जिसमें इंसान को फुर्सत नहीं मिल पाती है । लेकिन आपको अपनी पूरी ईमानदारी के साथ काम को करना चाहिए और समय पर काम देंगे तो आपका काम बढ़ता जाएगा और आप इस काम में भी 50 से 60 हजार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं

112. चावल की मिल (Rice Mill Business Idea)

दोस्तों अगर आपके पास बड़ा Investment है तो आप एक चावल की मिल लगाकर बहुत तगड़ा पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखें सबसे पहले आप Rice Mill के बारे में क्या-क्या जरूरत होती हैं उनको Study कर ले, तभी अपने पैसे राइस मिल में Invest करें ।

113. इम्पोर्टेड फर्नीचर (Imported Furniture Store)

दोस्तों बहुत से ऐसे शौकीन लोग होते हैं जो अपने घर में महंगे से महंगा फर्नीचर लगाना चाहते हैं । महंगा और अच्छी Quality का फर्नीचर या तो आप अपनी फैक्ट्री लगाकर बना सकते हैं या फिर आप अपने देश से बाहर से Import कर सकते हैं शौकीन लोग Imported Furniture अपने घर में लगाना चाहते हैं । वह उसके लिए पैसे की चिंता नहीं करते हैं क्योंकि उन लोगों के पास, इतना पैसा होता है, कि वह तरह-तरह की चीजों में अपने पैसे खर्च करते रहते हैं । तो अगर आप Imported Furniture Store खोलते हैं तो आप इसमें 5 लाख रुपए से 6 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । लेकिन उसके लिए आपको Investment भी लाखों करोड़ों में ही करना पड़ेगा l

114. आभूषण बिज़नेस (Jewellery Production & sale)

दोस्तों Jewellry Production & Sale का Business एक ऐसा Business है जिसमें आपको लाखों करोड़ों रुपए की जरूरत पड़ेगी । बिना Investment किए Business शुरू नहीं किया जा सकता । अगर आपके पास अच्छे पैसे हैं तो आप इस Business को शुरू कर सकते हैं । लेकिन पहले आपको ज्वेलरी के बारे में Knowledge लेनी होगी । क्योंकि यह काम बहुत बारीकी का काम है क्योंकि आजकल सोने-चांदी में मिलावट बहुत चल रही है और ऊपर से देख कर पता नहीं चल पाता कि यह सोने का है या चांदी का । इसमें मिलावट को कैसे चेक करना होता है, यह सारी चीजें आपको सीखनी पड़ेगी, तभी आपको यह Business शुरू करना चाहिए l

115. डेकोरेटर बिज़नेस (Decorator Business Idea)

दोस्तो Decorator का काम ऐसा है जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । इसमें कमाई की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है । यह काम ऐसा है जिसके लिए आपको किसी दुकान या ऑफिस की जरूरत नहीं होती है । आप इसको घर से ही कर सकते हैं, लेकिन आपको इसको शुरुआत में सीखना पड़ेगा, आप इसकी जानकारी इंटरनेट से भी ले सकते हैं, या किसी के अंडर में कुछ दिन काम करके भी Decorator बन सकते हैं ।

आजकल जो भी शादियां-पार्टियां कोई भी Event होता है, सभी में Decorator का काम जरूरी होता है । जिसके लिए लोग काफी अच्छे पैसे चार्ज करते हैं । अगर आप Decorator का काम करते हैं, और अच्छी Service देते हैं, तो आप 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं ।

116. गाड़ियों के पार्ट्स (Auto Spare Part Store)

दोस्तों यह काम थोड़ा Investment वाला काम है । Auto Spare Part Store खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी जरूरी है या तो आप दुकान किराए पर लेंगे या फिर आपकी खुद की दुकान होनी चाहिए । उसके बाद आपको उसमें गाड़ियों के Spare Parts खरीद कर रखने होंगे और यह दुकान आपकी ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां पर गाड़ी आसानी से आ-जा सके । इस काम में Investment तो है लेकिन इस काम में आप 60 हज़ार रुपए से 70 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं ।

117. कारपेट बनाना (Carpet Making Business Idea)

दोस्तों Carpet तो आप जानते ही होंगे । जो कि जमीन पर बिछाया जाता है । Carpet दो तरीके से बनाए जाते हैं, मशीन से और हाथ से । कारपेट की कीमत लाखों में होती है । इसलिए कमाई भी लाखों में ही होती है । यह एक बड़ा Business होता है जिसमें Investment भी बड़ा होता है, तो कमाई भी बड़ी होती है । Carpet का Business बहुत कम लोग करते हैं, क्युकी इस Business में Investment काफी ज़्यादा होता है, लेकिन आप शुरुआत में कम Investment से भी काम चला सकते हैं ।

118. उर्वरक निर्माण बिज़नेस (Fertilizer Manufacturing)

दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है, खेती उगाने में खाद की मुख्य भूमिका होती है । इसलिए अगर आप खाद का उत्पादन करते हैं, तो इस काम में कमाई की संभावना बहुत अधिक होती है । खेती के साथ-साथ घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए, जो बड़े-बड़े गमले या क्यारियां बनाई जाती है, उनमें भी खाद का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा किया जाता है । इसलिए अगर आप इस काम को शुरू करते हैं, तो आप इस काम में लगभग 1 लाख रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं । इस काम को आप छोटे Level से भी शुरू कर सकते हैं ।

119. लैदर का सामान (Production of Leather Related items)

दोस्तों हमारे देश में Leather की बहुत सी चीजें बनाई जाती हैं । तो अगर आप चाहें तो र इससे भी लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन Leather की चीजों को बनाने के लिए आपके पास Investment होना जरूरी है । बिना Investment के इस कार्य को शुरू नहीं किया जा सकता । क्योंकि Leather की चीजों को बनाने के लिए भी मशीनों की जरूरत पड़ सकती है ।

बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो हाथ से बनाई जा सकती हैं । लेकिन बहुत सी ऐसी चीज है जो की मशीन से ही बनाई जाती है । अगर आपके पास अच्छा पैसा है तो आप इस काम को कर सकते हैं । और इस काम में भी आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं ।

120. टैटू शॉप (Tattoo Shop)

दोस्त बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनके अन्दर Artist छुपा होता है । इस Art से आप Tattoo के रूप में कमाई का जरिया बना सकते हैं । Tattoo Shop खोलकर आप महीने के 30 से 40 हज़ार रुपए कमा सकते हैं । बशर्ते आपको अच्छे-अच्छे Tattoo बनाने आने चाहिए । इस काम को आप अपने घर से भी शुरुआत कर सकते हैं ।

121. डिब्बाबंद पेयजल (Packaged Drinking Water)

दोस्तों सदियों से पानी Free में बहता हुआ आ रहा है, लेकिन एक आदमी के दिमाग में Idea आया कि क्यों ना पानी को Filter करके उसको Pack करके बेचा जाए । यह वही आदमी था जिसने Bisleri Water की Company बनाई है । आज Bisleri कंपनी को कौन नहीं जानता । ऐसा ही Idea आप भी शुरू कर सकते हैं । आप अपना खुदका एक Packaged Drinking Water Brand बना सकते हैं, और उसको Market में Advertise करके शुरू कर सकते हैं । इस काम में आपको कुछ Team चाहिए होगी और शुरू में कुछ Investment भी आपको लगाना पड़ेगा l

122. ऑक्सीजन गैस की बोतल (Oxygen Gas Bottle)


दोस्तों Oxygen Gas का काफी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है । जैसे कि Gas Welding या हॉस्पिटल में इस्तेमाल या और अन्य कई चीजों में ऑक्सीजन गैस की जरूरत पड़ती है आप चाहे तो ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर बनाकर उनकी सप्लाई शुरू कर सकते हैं । लेकिन उसके लिए आपको अच्छी जानकारी हासिल करनी पड़ेगी और अच्छे पैसे का Investment करना पड़ेगा । इस काम के लिए शायद आपको सरकार से भी Permission लेनी पड़ती है ।

123. ग्रोसरी की दुकान (Grocery Store)

दोस्तों Grocery Store को आप परचून की दुकान का एक बड़ा Version कह सकते हैं आपको हर तरह की खाने पीने की चीजें जैसे की सब्जियां, दाल, मसाले, Dry Fruits आदि रखने होते हैं । इस Business को करके भी लोग लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं । लेकिन Grocery Store खोलने के लिए आपको लाखों रुपए का Investment भी करना पड़ता है । इस काम में आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है । यह बहुत Simple काम होता है । लेकिन इस काम में आपको बड़े Grocery Store में आपको टीम की जरूरत पड़ती है और एक छोटी परचून की दुकान में आप अकेले भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं ।

124. शहद का बिज़नेस (Honey Making Business Idea)

दोस्तों मधुमक्खियों का पालन करके शहद बनाने का Business किया जा सकता है । लेकिन आपको मधुमक्खियों को कैसे पालना है, कौन सी मधुमक्खियां पालनी है और कैसे उनका पालन पोषण करके शहद बनाया जाएगा, इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी । इसकी जानकारी आप इंटरनेट से भी ले सकते हैं, साथ ही साथ आपको Practically भी यह चीज आनी चाहिए । इस काम में मेहनत बहुत ज़्यादा है लेकिन कमाई भी काफी अच्छी है ।

125. बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन (Building Construction)

दोस्तों यह काम बिना Experience के नहीं किया जा सकता । इसके लिए आपको किसी के Under में या तो काम सीखना होता है या फिर किसी के साथ आप Partnership में काम सीख सकते हो । इस काम में आपको Investment की भी जरूरत पड़ती है, और आपको अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए । इस काम में मेहनत बहुत ज़्यादा होती है, लेकिन इस काम में कमाई भी लाखों ही होती है ।

126. बर्तन की दुकान (Utensil Shop)

दोस्तों इस काम को करने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी । इस काम में आपको तरह-तरह के बर्तन रखने होते हैं, कोशिश करें, कि ऐसी Variety रखें जो कहीं ना मिलती हो,और इस तरह से आप अपनी मार्केट में एक शाख जमा सकते हैं । अच्छी Variety रखने से दूर-दूर से लोग खींच कर आते हैं और सामान ले जाते हैं ।

127. परिवहन सेवाएं (Transportation Services)

दोस्तों इस काम के लिए आपको अच्छा Investment और अच्छी Knowledge की जरूरत पड़ेगी । Transportation का एक ऐसा Business है, जिसमें आपको Team की जरूरत पड़ती है । बिना टीम के आप इस काम को नहीं कर सकते । लेकिन ट्रांसपोर्ट के काम में कमाई भी लाखों में ही होती है ।

128. कॉस्मेटिक स्टोर (Cosmetic Store)

दोस्तों फैशन के इस दौर में Cosmetic का काम ऐसा होता है, जो कि कभी कम नहीं हो सकता । Cosmetic के काम के लिए आपको एक अच्छी सी दुकान बनानी पड़ती है, और उसमें फैशन के Related सारा सामान रखना पड़ता है । Ladies को जो भी फैशन का सामान चाहिए होता है, तो वह कॉस्मेटिक की दुकान से ही लाती है । इस काम को कम Investment से भी शुरू किया जा सकता है, लेकिन अगर आपके पास दुकान नहीं है, तो आप दुकान किराए पर लेकर भी कर सकते हैं ।

129. एटीएम रेंटल (ATM Space Rental)

दोस्तों जो भी बैंक ATM खोलते हैं, वह ऐसी जगह पर खोलते हैं, जो Main Market में हो । तो अगर आपकी कोई दुकान मेन मार्केट में है, तो आप बैंक को ATM के लिए किराए पर दे सकते हैं । ATM के लिए बैंक अच्छा खासा किराया दे सकता है Normally देखा गया है, बैंक 25 हज़ार से 30 हज़ार रुपए महीना आराम से किराया दे देते हैं, अगर आपकी जगह ज़्यादा बड़ी है तो और ज़्यादा किराया मिल जाता है ।

130. कंस्ट्रक्शन का सामान (Construction Equipment Rental)

दोस्तों Construction के काम में बहुत सी ऐसी मशीनरी होती है जो कि किराए पर दी जाती है । और Construction के काम में जब Shuttering के सामान की जरूरत पड़ती है तो वह भी किराए पर ही मंगवाया जाता है । तो आप Shuttering का काम करके 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन Shuttering के काम के लिए आपके पास सामान रखने के लिए बड़ी जगह होनी चाहिए, यह काम आप घर से भी शुरू कर सकते हैं ।

131. चश्मे की दुकान (Optician Shop)

दोस्तों आजकल ज़्यादातर लोगों के चश्मा लग चुका है । गलत खानपान की वजह से, आजकल लोगों की नजरें काफी कमजोर होती जा रही है और क्योंकि मोबाइल और लैपटॉप के इस दौर में लोग इन चीजों का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा कर रहे हैं जिनसे उनकी आंखें खराब हो रही है । तो इस तरह से आपके पास Business Opportunity बन जाती है । तो आप एक चश्मे की दुकान खोल कर 30 से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । इस काम के लिए आपको इसकी Knowledge लेनी पड़ेगी और इस काम को आप कम Investment से भी शुरू कर सकते हैं ।

132. परफ्यूम की दूकान (Perfume Shop)

दोस्तों आजकल शादी और पार्टी का जमाना है, और इस दौर में लोग खूबसूरत बनकर, खुशबू लगाकर पार्टियों और शादियों में जाना पसंद करते हैं । तो क्यों ना आप एक Perfume Shop खोल कर समाज की सेवा भी करें और उससे पैसे भी कमाए । लेकिन इसके लिए एक छोटी से दूकान की ज़रूरत पड़ेगी, जो की किराय पर भी ले सकते हैं ।

133. पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन (Petrol Pump & Gas Station)

दोस्तों यह Business ऐसा है जिसके अंदर आपको लाखों रुपए के Investment की जरूरत पड़ती है, साथ ही साथ आपको Petrol Pump की Knowledge या गैस स्टेशन की Knowledge होनी चाहिए । इस काम में लाखों रुपए लगाने के बाद, कमाई भी लाखों रुपए में ही होती है ।

134. सीमेंट व्यवसाय (Cement Business)

दोस्तों Cement एक ऐसी चीज है, जिसके बिना कोई Construction नहीं किया जा सकता । सीमेंट के काम को आप कहीं पर गोदाम लेकर भी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सीमेंट खरीदने के लिए Investment की जरूरत पड़ेगी । इस काम में 60 हज़ार से 70 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमाया जा सकता है ।

135. फोटो स्टूडियो (Photo Studio)

दोस्तों Photo Studio खोलने के लिए आपके पास एक दुकान का होना जरूरी है, चाहे वह आप किराए पर ले, या आपकी खुद की दूकान हो । फोटो स्टूडियो खोलकर आप 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं । इस काम में कम Investment से भी काम शुरू किया जा सकता है ।

136. इंटरनेट सेवाएं (Internet Service Provider)

दोस्तों जो Internet आप चला रहे हैं, वह कोई कोई ना कोई कंपनी तो बेच रही होगी । इंटरनेट के Business में आपको इंटरनेट की Brandwidth रीदनी पड़ती हैl इसका पूरा Setup लगाना होता है, शुरुआत में आपको, इसमें लाखों रुपए Investment करने होते हैं । लेकिन जब आपका Setup पूरा लग जाता है तो आप अपनी Brandwidth को अलग-अलग टुकड़ों में लोगों को अलग-अलग Plan बनाकर बेच सकते हैं । इस काम में लाखों रुपए का Investment तो है लेकिन इसमें कमाई भी लाखों की ही होती है ।

137. रेस्टोरेंट (Restaurant)

दोस्तों अगर आपका Interest खाने-पीने में है, तो आप एक रेस्टोरेंट खोलकर अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं और इसको एक अच्छी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं । इसमें आपको जगह का Investment भी करना पड़ता है । या तो आपकी खुद की जगह होनी चाहिए या फिर आप किराए पर लेकर भी रेस्टोरेंट शुरू कर सकते हैं । अच्छा रेस्टोरेंट आपको लाखों रुपए किराए मिल सकता है, लेकिन अच्छे पैसे लगाने के बाद, आपको कमाने भी लाखों की ही होती है ।

138. प्लास्टिक की बोतलों का निर्माण (Manufacturing of Plastic bottles)


दोस्त आजकल के इस दौर में ज़्यादातर चीजें पैकिंग कर के बेची जा रही हैं, चाहे वह खाने की चीजें हो या चाहे वह पीने की चीजें हो । आप एक ऐसी Manufacturing Company खोल सकते हैं जहां पर प्लास्टिक की बोतल बनाई जाती है । साथ ही साथ पैकिंग की और भी चीजें होती हैं, वह भी आप उसमें बना सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी और आपको शुरुआत में Investment भी करना पड़ेगा, साथ ही साथ आपको इस काम में Team की भी जरूरत पड़ती है लेकिन इस काम में 2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए महीना आराम से कमाया जा सकता है ।

139. फैंसी ड्रेस (Fancy Dress Renting Business)

दोस्तों फैशन के इस दौर में लोग चाहते हैं कि हम शादियां-पार्टियां या किसी भी इवेंट में अच्छे से अच्छे Dress पहन कर जाएं । लेकिन अच्छी Fancy Dress बहुत महंगी पड़ती है, तो लोग चाहते हैं कि उनको 1 दिन के लिए किराए पर फैंसी ड्रेस अगर मिल जाए तो बहुत बढ़िया हो जाएगा । यह Business काफी कम लोग कर पाते हैं, क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है, तो आप चाहे तो फैंसी ड्रेस को Rent पर देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

140. हर्बल और आयुर्वेद (Herbal & Ayurveda Products Retail Business)

दोस्तो आप चाहे तो Herbal, Ayurveda के Product को मार्केट में बेचकर भी लाखों रुपए कमा सकते हैं । आप इन Product को बाहर के शहर से लाकर अपने शहर में सप्लाई करें या फिर आप एक दुकान खोल कर वहां पर Herbal, Ayurveda के Product रख कर बेच सकते हैं, इस काम को शुरुआत में कम Investment से भी किया जा सकता है ।

141. खिलौनों का व्यापार (Manufacturing Toys)

दोस्तों आजकल मां-बाप बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं । मां-बाप चाहते हैं कि वह हमारी नजरों के सामने खेलते रहे, जिसके लिए वह अपने बच्चों को तरह-तरह के खिलौने लाकर देते रहते हैं । अगर आप खिलौने बनाने का Business शुरू करते हैं तो आपको इसमें 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपए महीना आप आसानी से कमा सकते हैं । इसमें आपको शुरुआत में Investment की जरूरत पड़ेगी लेकिन यह Business ऐसा है जो कि Non-Stop Business है ।

142. होटल (Hotel Business)

दोस्तों अगर आप एक अच्छी Property के मालिक हैं तो आप अपनी Property में होटल रूम बना कर किराए पर दे सकते हैं । आजकल होटल रूम का Business ऐसा Business है जिसमें 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए महीना आराम से कमाया जा सकता है । लेकिन उसके लिए आप की Property का Area बड़ा होना चाहिए । अगर आप की Property का Area छोटा है, उसी हिसाब से आपकी कमाई भी कम हो जाती है, और अगर Property का Area बहुत बड़ा है, तो आपकी कमाई और अधिक हो जाती है ।

143. मसाला या मसाला पाउडर (Spice or Masala Powder)


दोस्तों लोग Pure चीजें खाना-पीना पसंद करते हैं । हल्दी-मिर्ची-धनिया तीन चीजें ऐसी हैं जो कि लोग हर सब्जी में डालते हैं । अगर आप हल्दी-मिर्ची-धनिया तीनों को अपने सामने चक्की में पिसवाकर, पैक करवा कर, उनको बेचते हैं तो वह मसाला पाउडर, Pure मसाला पाउडर होगा और आप उसको अपना एक Brand बनाकर मार्केट में उतार सकते हैं । लोग इस Business से लाखों रुपए की महीने की कमाई कर रहे हैं तो आपभी इस Business की शुरुआत कर सकते हैं ।

144. रेडीमेड नमकीन नाश्ते की दुकान (Readymade Namkeen Breakfast Shop)

दोस्तों यह Business आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है, लोगों को आजकल Readymade चीजें बहुत पसंद है । नमकीन ब्रेकफास्ट की चीजें लोगों की रोज की जरूरत होती हैं आप एक ऐसी दुकान खोल सकते हैं जिसमें Readymade नमकीन, बिस्किट, ब्रेकफास्ट की चीजें रखकर बेच सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि अच्छी Quality की चीज ही आपके Customer को आकर्षित करती हैं ।

145. दाई (Doula Services)

अगर आप एक औरत है तो यह काम आपके लिए हो सकता है आपने देखा होगा कि आजकल हॉस्पिटल में बच्चा पैदा करने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे लिए जाते हैं तो अगर आप एक दाई का काम करना चाहे तो यह Business आपके लिए बहुत प्रॉफिटेबल हो सकता है नॉर्मल एक बच्चा पैदा करने के हॉस्पिटल में 30 से 40000 लिया जाता है.

अगर आप एक बच्चे के उसके घर जाकर 10000 भी लेते हैं या 5000 भी लेते हैं तो महीने में अगर आप 10 डिलीवरी कर देते हैं तो आपको 50000 से 100000 तक की कमाई बड़ी आसानी से हो सकती है लेकिन उसके लिए आपको दाई का काम सीखना पड़ेगा और यह काम ऐसा है कि बिना सीखे आप नहीं कर पाएंगे नॉर्मल डिलीवरी कैसे करनी है उसकी पूरी Knowledge लेनी पड़ेगी दवाइयों की Knowledge लेनी पड़ेगी मगर आप अगर यह काम सीख जाते हैं तो इसमें आप बड़ी आसानी से 100000 महीना कमा सकते हैं

146. जैविक खेती (Organic Farming Business Idea)


दोस्तों Organic Farming का Business ज़्यादातर वह लोग कर सकते हैं जिनके पास खेती की ज़मीन है आप यह काम Part Time नहीं कर सकते, इसके लिए आपको Full Time ही देना होता है या फिर आप किसी को मजदूरी पर रखकर भी करवा सकते हैं । इसके लिए आपको खेती की अच्छी knowledge होनी चाहिए । भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पर ज़्यादातर Organic Farming ही की जाती है ।

इस काम में भी अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन यह निर्भर करता है कि आप किस तरह की खेती करते हैं । चावल की खेती , धान की खेती, गन्ने की खेती, गेहूं की खेती, या और किसी तरह की खेती । भारत में सालों से खेती का कार्य किया जाता है, जिसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था बरकरार रहती है । जितने बड़े पैमाने पर आप Organic Farming करते हैं, कमाई के Chances उतने ही ज़्यादा है ।

147. स्क्रैप स्टोर (Scrap Store)

दोस्तों बड़े शहरों में आपने देखा होगा जब कोई बिल्डिंग नई बनाने के लिए तोड़ी जाती है, तो उस बिल्डिंग का सारा सामान एक दुकानदार को बेच दिया जाता है. वह दुकानदार स्क्रैप का काम करता है, वह दुकानदार सारा सामान स्क्रैप के भाव खरीद लेता है और फिर उस सामान को अपनी दुकान में Auction लगा कर बेच देता है या फिर किसी और को Direct सारा सामान बेच देता है, इस तरह से वह बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेता है, अगर आप स्क्रैप का बिजनेस करते हैं तो आप भी इस काम में 60 से 70 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं।

148. टॉफी बनाने का बिज़नेस (Toffee Making Business Idea)

दोस्तों टॉफी बनाना एक ऐसा बिजनेस है जो कि कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है, इसके लिए आपको एक छोटी मशीन लेनी होती है और टोपी बनाने का प्रोसेस आपको सीखना होता है यह काम आप इंटरनेट से सीखकर भी कर सकते हैं टॉफ़ी बनाकर आप अपनी लोकल मार्केट में या अपने शहर के बाहर भी बेच सकते हैं, इस काम में आप 40 से 50 हज़ार रुपए महीना आराम से कमा सकते हैं.

149. हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस  (Handicraft Product Making)

दोस्तों आजकल हाथ से बनी चीजें बहुत लोकप्रिय हो रही हैं लोग तरह-तरह की चीजें हाथ से बनाकर मार्केट में बेच रहे हैं तो अगर आप से भी कुछ ऐसी चीजें बनानी आती हैं जो कि लोगों को पसंद आए तो आप उनको बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं.

150. मोबाइल कवर बनाना (Mobile Cover Making)

दोस्तों मोबाइल कवर बनाने का बिजनेस भी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है, मोबाइल कवर बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता पड़ती है, इसकी मशीन भी ज्यादा महंगी नहीं आती है, आपको यह ध्यान रखना है, मोबाइल का जो मॉडल नया आता है उस हिसाब से अच्छे-अच्छे डिजाइन आप बनाएंगे, तो आपके कवर बहुत लोकप्रिय होंगे और लोग उनको खरीदना पसंद करेंगे।

Note:-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको 150 Business Ideas बताएं हैं, उम्मीद है कि आपको पसंद आए होंगे और आपने Decide भी कर लिया होगा, कि आपको कौन-सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए, ऊपर जो बिज़नेस के Idea हमने लिखे हैं, वह पूरी Research करने के बाद लिखें है, अगर आपको लगता है कि इस Article में अभी भी कुछ कमी है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर लिखें, हम उस कमी को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे 

अपनी राय भी नीचे Comment Box में ज़रूर लिखें, कि हमें इस आर्टिकल में और क्या चीजें लिखनी चाहिए, अच्छी और बुरी, जो भी राय आपकी है, हमें जरूर लिखें, ताकि हमें पता चले कि क्या आपको, इस आर्टिकल से फायदा हो रहा है या नहीं । 

बहुत-बहुत धन्यवाद । 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign In

Register

Reset Password

Please enter your username or email address, you will receive a link to create a new password via email.